Indian Premier League 2025: आईपीएल 2025 के बीच एक टीम के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. टीम का विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज दो मैचों के बाद मैदान पर वापसी करने को तैयारी में है. चोट के चलते यह बल्लेबाज लगातार दो मैच का हिस्सा नहीं बन पाया था. दरअसल, यह बल्लेबाज कोई और नहीं, बल्कि मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल को उम्मीद है कि उनके कप्तान फाफ डु प्लेसिस गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच से पहले चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.
कप्तान ने दी खुशखबरी
अक्षर पटेल ने फाफ डु प्लेसिस को लेकर फैंस तक अच्छी खबर जरूर पहुंचाई, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वह इसके बारे में पूरी तरह से निश्चित नहीं हैं और उन्होंने ना उनकी चोट की प्रकृति के बारे में कुछ बताया है. राजस्थान रॉयल्स पर मिली सुपर ओवर की जीत के बाद अक्षर ने कहा, ‘मुझसे तब कहा गया था कि वे कम से कम तीन मैच नहीं खेल पाएंगे और अभी दो मैच हुए हैं. हो सकता है कि वह गुजरात के खिलाफ अगले मैच में खेलें, लेकिन हमें फिजियो से इसके बारे में कंफर्मेशन लेना होगा.’
टीम को वापसी का इंतजार
दिल्ली कैपिटल्स अपने बल्लेबाजी क्रम में जल्द से जल्द फाफ डु प्लेसिस को लाना चाहेगा, क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क फॉर्म में नहीं हैं और सभी छह मैच खेलते हुए 105.76 के स्ट्राइक रेट और 38 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 55 रन बनाए हैं. हालांकि, डु प्लेसिस की अनुपस्थिति में अभिषेक पोरेल ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई है और वह केएल राहुल के बाद दिल्ली की तरफ से दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. पोरेल ने 143.11 के स्ट्राइक रेट से छह पारियों में 156 रन बनाए हैं.
3 मैच खेले हैं प्लेसिस
डु प्लेसिस मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक के साथ 81 रन बनाए हैं. यह रन उन्होंने 150 से ऊपर की स्ट्राइक रेट के साथ जोड़े हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 50 रन है. दिल्ली की टीम ने अब तक सीजन में शानदार खेल दिखाते हुए 6 में से 5 जीत दर्ज की हैं, जिससे अक्षर पटेल की टीम 10 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. ऐसे में टीम अगले कुछ मैचों में लगातार जीत दर्ज कर डायरेक्ट प्लेऑफ का टिक्कट पक्का करना चाहेगी.
Disruptions unbecoming of MPs, says Rajya Sabha Chairman as Winter session ends
Delivering his valedictory remarks, Radhakrishnan said the Winter Session was significant as it marked his first stint presiding…

