RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 में 18 अप्रैल को इस सीजन की दो टॉप टीमों के बीच महाजंग देखने को मिलेगी. एक तरफ श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स होगी तो दूसरी तरफ आरसीबी जो अपने गढ़ में उतरेगी. दोनों टीमें पाइंट्स टेबल में टॉप-5 में हैं, मुकाबले से कुछ घंटे पहले पंजाब को आरसीबी के स्विंग मास्टर की तरफ से रेड अलर्ट मिल गया है. इस गेंदबाज ने बताया कि वह अभी तक लार का उपयोग करना भूल गया था, लेकिन अब करेंगे जिससे गेंदबाजी में धार लौटेगी.
कौन है वो गेंदबाज?
हम बात कर रहे हैं भुवनेश्वर कुमार की जो अपनी स्विंग के लिए फेमस रहे हैं. उन्होंने अपनी स्विंग से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को मात दी है. ऐसे में लार का प्रयोग उनकी गेंदबाजी में और भी धार ला सकता है. कोविड के दौरान लार पर प्रतिबंध लगाया गया था, हालांकि अब इस नियम के हटने से गेंदबाजों को काफी राहत देखने को मिली है. लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि वह इस सीजन इसका प्रयोग भूल ही गए थे.
क्या बोले भुवी?
भुवनेश्वर ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं भूल ही गया कि लार का प्रयोग कर सकता हूं. कल किसी स्टाफ ने मुझे बताया तो मुझे याद ही नहीं कि इसका इस्तेमाल करना है. कल के मैच में प्रयोग करके देखूंगा कि इससे फायदा मिल रहा है या नहीं.’
ये भी पढ़ें…MI vs SRH: 2 गेंद में 2 बार आउट हुए ट्रेविस हेड, फिर भी अंपायर ने नहीं दिया आउट, गम में डूबे हार्दिक
पाटीदार की कर दी तारीफ
भुवनेश्वर ने आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘वह बहुत शांत रहता है । इस प्रारूप में यही चाहिये । मैच हारने पर सबसे आसान बात यही है कि आप घबरा जायें लेकिन दो मैच हारने के बाद भी वह विचलित नहीं हुआ और सब कुछ बहुत अच्छे तरीके से कर रहा है.’
Govt to set up Bureau of Port Security to boost port, vessel security
NEW DELHI: To beef up the security infrastructure of ports, the government will set up a statutory body…

