Ricky Ponting: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा टोटल डिफेंड करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को सिर्फ 95 रन पर ढेर कर 16 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. पंजाब की पारी पहले बैटिंग करते हुए 111 रन सिमट गई थी. आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में यह रोमांच देखने को मिला. पंजाब की जीत के हीरो रहे युजवेंद्र चहल, जिन्होंने मिडिल ऑर्डर में गेंदबाजी करते हुए केकेआर के 4 बड़े विकेट चटकाए और केकेआर से जीत छीन ली. इस जीत के बाद पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने एक चौंकाने वाला राज खोला है.
जीत के बाद क्या बोले पोंटिंग?
रिकी पोंटिंग ने जीत के बाद दिए बयान में कहा, ‘दिल की धड़कनें अभी भी तेज हैं. मैं अब 50 साल का हो गया हूं और मुझे इस तरह के और खेल की जरूरत नहीं है. 112 रन का बचाव करते हुए, हमारे पास 16 रन बचे थे. हमने वास्तव में आधे रास्ते पर खिलाड़ियों से कहा कि ये वास्तव में छोटे लक्ष्य का पीछा करते हैं. कभी-कभी ये सबसे कठिन होते हैं. विकेट आसान नहीं था, जैसा कि आप खेल के दौरान देख सकते हैं.’
‘घायल शेर’ ने किया KKR का शिकार
पोंटिंग ने आगे एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि चहल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले कंधे की चोट से जूझ रहे थे. पोंटिंग ने कहा, ‘आज रात चहल के बारे में क्या? गेंदबाजी का कितना बढ़िया स्पेल था! पिछले मैच में कंधे में लगी चोट के कारण आज मैच से पहले उसका फिटनेस टेस्ट हुआ था और मैंने उसे वार्म-अप से बाहर रखा और उसकी आंखों में देखते हुए कहा, ‘तुम ठीक हो?’ उसने कहा कोच मैं 100 प्रतिशत ठीक हूं, मुझे वहां जाने दो.’ पोंटिंग ने उनकी चहल की गेंदबाजी की तारीफ में कहा, ‘गेंदबाजी का क्या स्पेल था!’
चहल ने पलटा मैच का पासा
चहल ने बीच के ओवरों में खेल का रुख पलट दिया. गेंद को अच्छी फ्लाइट दी, जिसके बाद उन्हें सतह से मूवमेंट भी मिला. उनकी सटीक गेंदबाजी के आगे केकेआर की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. उनका सबसे पहला शिकार अजिंक्य रहाणे बने, जो सेट होकर क्रीज पर बने हुए थे. अंगकृष रघुवंशी और रमनदीप सिंह भी उनकी गेंदबाजी का शिकार हुए. आंद्रे रसेल ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में उनपर हमला बोलते हुए 16 रन जरूर बटोरे, लेकिन अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन ने केकेआर को जीत की दहलीज पार करने से पहले ही रोक दिया. चहल ने चार ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 4 विकेट लिए.
बैटिंग को लेकर दिया ये बयान
रिकी पोंटिंग ने टीम की बल्लेबाजी को लेकर कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी खराब थी, शॉट सेलेक्शन खराब था, लेकिन जब मैंने देखा कि हम मैदान पर उतरे और हमने शुरुआत में ही विकेट हासिल कर लिए, तो हमने जो कमी देखी, वह थी गेंद पर थोड़ा विश्वास और मैदान में थोड़ी ऊर्जा की कमी और यह आज रात सभी ने देखा. इसलिए, अगर हम वास्तव में करीबी मुकाबले में हार जाते, तो मैं खिलाड़ियों से कहता कि यह वास्तव में सीजन-डिफाइनिंग लम्हा था और अब भी हो सकता है. इस तरह के मैच को जीतने के लिए, मुझे लगता है कि आधे समय तक दुनिया भर में बहुत से लोग नहीं थे जो सोचते थे कि हम इसका डिफेंड कर सकते हैं और हमने ऐसा किया. इसका क्रेडिट सभी लड़कों को जाता है. वे आज रात शानदार थे.’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने उद्यमिता योजना के १० लाख महिला लाभार्थियों के बीच १००० करोड़ रुपये वितरित किए
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के 10 लाख लाभार्थियों के…

