DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में रोमांच का ट्रिपल डोज देखने को मिला. इस मैच में आईपीएल 2025 का पहला सुपर ओवर हुआ. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. मिचेल स्टार्क ने सभी की सांसे अटका दी थी. लेकिन आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने हारी हुई बाजी जीत ली है. जीत के बाजीगर मिचेल स्टार्क साबित हुए, जिन्होंने राजस्थान के जबड़े से जीत छीन ली. इस जीत के साथ पाइंट्स टेबल में दिल्ली पर नंबर-1 का ताज सज गया है.
राजस्थान ने जीता था टॉस
मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. दिल्ली की तरफ से अभिषेक पोरेल ने 49 रन की बेहतरीन पारी खेली. अक्षर पटेल (38), ट्रिस्टन स्टब्स (34) और केएल राहुल (38) की बहुमूल्य पारियों के दम पर दिल्ली की टीम स्कोरबोर्ड पर 188 रन टांगने में कामयाब हुई. राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर के खाते 2 विकेट आए जबकि हसरंगा और तीक्षणा ने 1-1 विकेट झटके.
आखिर ओवर तक जीत सकती थी राजस्थान
राजस्थान ने बल्लेबाजी में आते ही शिकंजा कस लिया था. दिल्ली की तरफ से बेहद खराब फील्डिंग की, प्लेयर्स ने कई कैच छोड़े. राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 37 गेंद में 51 रन की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके देखने को मिले. नितीश राणा ने भी अपनी 51 रन की पारी से मुकाबले को एकतरफा बना दिया था. लेकिन आखिर के 3 ओवर में दिल्ली ने वापसी की और मैच सुपर ओवर तक पहुंचा दिया.
ये भी पढ़ें… DC vs RR मैच में अनहोनी… संजू सैमसन को बीच में छोड़नी पड़ी बैटिंग, राजस्थान को तकड़ा झटका
स्टार्क का ड्रामेटिक ओवर
दिल्ली की तरफ से आखिरी ओवर मिचेल स्टार्क करने आए जब राजस्थान को जीत के लिए महज 9 रन की दरकार थी. लेकिन स्टार्क ने एक के बाद एक यॉर्कर डालकर बल्लेबाजों को रन के लिए तरसा दिया. राजस्थान की टीम 188 के स्कोर पर ही रुक गई. इसके बाद सुपर ओवर में भी स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी की और राजस्थान महज 11 रन बनाने में कामयाब हुई. दिल्ली की तरफ से उतरे केएल राहुल और मैकगर्क ने 3 गेंदो में ही मुकाबले को जिता दिया.
NTR Collector Opens RBVP Children’s Science Exhibition in Gunadala
VIJAYAWADA: NTR collector Dr. G. Lakshmisha inaugurated the district-level Rashtriya Bal Vaigyanik Pradarshan (RBVP) at St Joseph’s English…

