रोबोट को इंसानों की तरह बनाने की कोशिश में लगे वैज्ञानिकों ने अब ह्यूमन फर्टिलिटी को भी इसके हाथों में सौंप दिया है. हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिलवाया है जिसकी आर्टिफिशियल कंसिविंग प्रोसेस में रोबोट ने अहम भूमिका निभाई. यह दुनिया का पहला मामला है, जहां एक महिला का गर्भधारण रोबोट द्वारा किए गए इनसेमिनेशन (गर्भाधान) से सफल हुआ है.
इस प्रक्रिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोटिक्स तकनीक का इस्तेमाल किया गया, जिसे इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) कहते हैं. शोधकर्ताओं का मानना है यह तकनीक खासकर उन दंपतियों के लिए वरदान साबित हो सकती है, जो नेचुरल रूप से संतान सुख प्राप्त नहीं कर पाते.
इसे भी पढ़ें- सोने से पहले पिएं अजवाइन पानी, ये 5 दिक्कतें शरीर को कह देंगी अलविदा
कैसे किया गया प्रयोग?
यह प्रयोग मेक्सिको के ग्वाडलहारा शहर में हुआ, जबकि विशेषज्ञ न्यूयॉर्क के हडसन शहर से इसे दूर से मॉनिटर कर रहे थे. इसमें एक 40 वर्षीय महिला के अंडाणु में रोबोट के जरिए शुक्राणु में डाला गया. यह प्रोसेस इंट्रासाइटोप्लाज़्मिक स्पर्म इंजेक्शन कहलाती है, जिसमें एक-एक शुक्राणु को अंडाणु में सीधे इंजेक्ट किया जाता है. यह तकनीक खासकर पुरुषों में बांझपन की समस्या दूर करने में मददगार होती है.
ICSI तकनीक में रोबोट की भूमिका
ICSI तकनीक आमतौर पर मानव द्वारा संचालित होती है और इसमें अत्यधिक सटीकता की आवश्यकता होती है. लेकिन इसमें मानव त्रुटियों की संभावना बनी रहती है. अब न्यूयॉर्क स्थित जैक कोहेन और उनकी टीम ने AI-संचालित एक रोबोटिक मशीन विकसित की है, जो 23 चरणों में पूरी प्रक्रिया को कंट्रोल करती है. एक बटन दबाते ही यह मशीन काम शुरू कर देती है. इस प्रक्रिया में रोबोट न सिर्फ सही शुक्राणु चुनता है, बल्कि उसे अंडाणु में सही ढंग से इंजेक्ट भी करता है.
परिणाम और संभावनाएं
इस तकनीक की मदद से पांच अंडाणुओं में से चार का सफल निषेचन हुआ. पहले भ्रूण से गर्भ नहीं ठहर सका, लेकिन दूसरे प्रयास में महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया. जो अब तकनीक और चिकित्सा जगत में एक ऐतिहासिक उपलब्धि बन चुका है. शोधकर्ता अब इस तकनीक को और बेहतर बनाने में जुटे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि यदि यह पूरी तरह सफल होती है, तो IVF की प्रक्रिया सस्ती, तेज और अधिक लोगों के लिए उपलब्ध हो सकती है.
Will There Be Another Season of the Series? – Hollywood Life
Image Credit: Amazon MGM Studios Maxton Hall — The World Between Us has fans excited to go back…

