DC vs RR: आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल रही थी. लेकिन मुकाबले के रोमांच में संजू सैमसन की इंजरी रोड़ा बन गई. राजस्थान रॉयल्स की टीम को बैटिंग के दौरान बड़ा झटका लगा. विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन चोट का शिकार हो गए. उन्हें बीच में बल्लेबाजी छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा है.
कैसे चोटिल हुए सैमसन?
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. दिल्ली ने राजस्थान के रजवाड़ों के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की. पॉवर प्ले में ही राजस्थान ने स्कोरबोर्ड पर 63रन लगा दिए थे. लेकिन छठे ओवर में 31 रन पर बैटिंग कर रहे संजू इंजर्ड हो जाते हैं. उन्होंने विपराज की डिलीवरी पर जोरदार शॉट लगाने का प्रयास किया जिसके बाद उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ. मेडिकल टीम आई लेकिन सैमसन को आराम नहीं मिला.
बाहर गए सैमसन
दर्द के चलते सैमसन को मैदान छोड़ना ही पड़ा. वह रिटायर्ड हर्ट होकर चले गए और उनके स्थान पर रियान पराग बैटिंग करने उतरे. इसका फायदा उठाते हुए दिल्ली ने वापसी की और 11 के स्कोर पर रियान अपना विकेट गंवा बैठे. हालांकि, दिल्ली ने अपना शिकंजा मैच पर कस रखा है. जायसवाल दूसरे छोर से विस्फोटक बैटिंग लगातार करते दिखे.
ये भी पढ़ें… DC vs RR मैच में अनहोनी… संजू सैमसन को बीच में छोड़नी पड़ी बैटिंग, राजस्थान को तकड़ा झटका
दिल्ली की तरफ से छाए पोरेल
दिल्ली की तरफ से अभिषेक पोरेल ने शानदार बल्लेबाजी की. लेकिन बदकिस्मती से अपनी फिफ्टी से एक रन से चूक गए. इसके बाद केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल ने शानदार पारियां खेलीं और टीम के स्कोर को 188 तक पहुंचा दिया. पिछले मैच में दिल्ली को अपने ही घर में मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था.
NTR Collector Opens RBVP Children’s Science Exhibition in Gunadala
VIJAYAWADA: NTR collector Dr. G. Lakshmisha inaugurated the district-level Rashtriya Bal Vaigyanik Pradarshan (RBVP) at St Joseph’s English…

