MCA: शिवम दुबे टीम इंडिया के बेहद विस्फोटक ऑलराउंडर्स में से एक हैं. उन्होंने आईपीएल में भले ही अपनी पहचान बनाई और टीम इंडिया में भी अपनी जगह पक्की की. लेकिन इस मुकाम तक वह जिस टी20 लीग से पहुंचे उसका आगाज एक बार फिर होने जा रहा है. एमसीएस सचिव ने बताया कि इस टी20 लीग में हजारों युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है. 6 साल बाद इस लीग का आगाज होगा. सीजन-3 में धमाल मचाने के लिए युवा प्लेयर्स पूरी तरह से तैयार हैं.
6 साल बाद होगा आगाज
इस लीग में धमाल मचाने के लिए शहर के हर कोने से रजिस्ट्रेशन देखने को मिले. इस लीग का आगाज 6 साल बाद होगा. यह इसका तीसरा संस्करण होगा. अब रजिस्ट्रेशन कराए गए प्लेयर्स पर नीलामी में बोली लगेगी. 2800 से अधिक खिलाड़ियों ने मई में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पंजीकरण कराया है. शिवम दुबे ही नहीं, तुषार देशपांडे और शम्स मुलानी जैसे प्लेयर्स भी इसी लीग से निकले हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर खूब नाम कमाया है.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित
इस लीग को MCA द्वारा आयोजित किया जाता है. 2018 में अपनी स्थापना के बाद से, लीग ने युवा प्रतिभा के लिए एक लॉन्चपैड के रूप में काम करती आई है. इस लीग से निकले दुबे, देशपांडे और शम्स मुलानी आज खूब ऊंचाइयों को छूते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें.. IPL 2025: बल्ला जांचने से फर्क नहीं पड़ेगा… आईपीएल के नियम से टेंशन फ्री हैदराबाद, कोच ने कही ये बात
क्या बोले MCA सचिव?
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अभय हड़प ने इसे लेकर कहा, ‘टी20 मुंबई लीग के सीजन 3 को मिली प्रतिक्रिया अभूतपूर्व रही है. 2800 से अधिक खिलाड़ियों का पंजीकरण कराना लीग की लोकप्रियता और मुंबईकरों के क्रिकेट के प्रति अटूट जुनून को दर्शाता है. हम इस तरह की उत्साही भागीदारी देखकर रोमांचित हैं और क्रिकेट सितारों की अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’ इस लीग के तीसरे सीजन में 8 फ्रेंचाइजी शामिल हो रही हैं.
NTR Collector Opens RBVP Children’s Science Exhibition in Gunadala
VIJAYAWADA: NTR collector Dr. G. Lakshmisha inaugurated the district-level Rashtriya Bal Vaigyanik Pradarshan (RBVP) at St Joseph’s English…

