आईपीएल 2025 के इस रोमांचक सीजन में जहां एक ओर कई बल्लेबाज रन बरसा रहे हैं, वहीं पंजाब किंग्स (PBKS) का एक नामचीन खिलाड़ी अपनी बेहद खराब फॉर्म को लेकर सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर उसे लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है, फैंस जमकर भड़ास निकाल रहे हैं और सवाल यही उठ रहे हैं, “ऐसे कैसे चलेगा भइया?” 6 मैचों में महज 42 रन बनाना एक ऐसे खिलाड़ी के लिए कतई माफी के काबिल नहीं है, जिससे टीम को जीत दिलाने की उम्मीद थी.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि ग्लेन मैक्सवेल हैं. उनसे हर किसी को अच्छे परफर्मेंस की उम्मीद थी, लेकिन अब तक उन्होंने सभी को निराश किया है. पंजाब किंग्स (PBSK) के इस घातक माने जाने वाले बल्लेबाज ने इस सीजन में अब तक खेले 6 मुकाबलों में महज 42 रन बनाए हैं. सोशल मीडिया पर उनके खराब फॉर्म को लेकर मीम्स और ट्रोल्स की बाढ़ सी आ गई है.
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला पूरी तरह खामोश नजर आ रहा है. कभी T20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार रहे मैक्सवेल का मौजूदा सीजन बेहद ही निराशाजनक रहा है. शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी मैक्सवेल फेल रहे और एक बार फिर टीम को मुसीबत में छोड़कर लौट गए.
पूरे सीजन में बनाएं सिर्फ 42 रनइस पूरे सीजन की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल ने 6 मैचों में अब तक महज 42 रन बनाए हैं. उनके फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है. क्रिकबज पर बात करते हुए पूर्व न्यूजीलैंड पेसर साइमन डूल ने मैक्सवेल को लेकर चुटकी लेते हुए कहा, “चलो, इस बार उन्होंने अपने औसत से एक रन ज्यादा बनाया है!.” डूल ने आगे कहा कि वो गेंद पढ़ ही नहीं पाए. वरुण चक्रवर्ती की वो डिलीवरी कमाल की थी. कंप्यूटर पर चाहे जो एनालिसिस देख लो, लेकिन मैदान में असली टेस्ट होता है.
कोलकाता के खिलाफ भी हुए फेलचंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को पंजाब और कोलकाता के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स पहले ही संघर्ष कर रही थी, ऐसे में मैक्सवेल से उम्मीद थी कि वे टीम को संभालेंगे. लेकिन हुआ इसका पूरा उलट. 36 वर्षीय इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 10 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाए और वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. खास बात ये रही कि वह जिस गेंद पर आउट हुए, वह एक शानदार गुगली थी जिसे पढ़ना मैक्सवेल के लिए मुश्किल हो गया.
Seven men released after Australian authorities feared another ‘violent act’
NEWYou can now listen to Fox News articles! Australian authorities have released seven men who were detained over…

