आईपीएल 2025 का खुमार चारो तरफ छाया हुआ है. एक के बाद एक रिकॉर्ड इस सीजन बनते नजर आ रहे हैं. लेकिन एक रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना तो दूर बल्कि इसकी बराबरी करना भी मुश्किल है. ये रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का है, जिन्होंने साल 2013 में 175 रन ठोक डाले थे. अब गेल ने खुद बताया है कि कौन सा बल्लेबाज इसे तोड़ सकता है. क्रिस गेल सोमवार को प्रो क्रिकेट लीग के सीजन-2 के लॉन्चिंग में शामिल हुए, जहां उन्होंने कई राज खोले.
क्या बोले क्रिस गेल?
क्रिस गेल ने भवानी टाइगर्स की जर्सी लॉन्चिंग में आईपीएल में प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और निकोलस पूरन के बारे में चर्चा की. साथ ही बताया कि कौन सा बल्लेबाज उनका 175 रन का महारिकॉर्ड तोड़ सकता है. गाजियाबाद में प्रो क्रिकेट लीग के इवेंट में उन्होंने कहा, ‘निकोलस पूरन अच्छी तरह से मार रहा है. निकोलस पूरन गेंद को अच्छी तरह से मार रहे हैं. शायद वे अच्छे दिन पर 175 से 180 रन बना सकें. अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को हावी होते देखना शानदार है.’
लीजेंड प्लेयर हैं क्रिस गेल
प्रो क्रिकेट लीग सीजन-2 का आगाज जून में होगा. क्रिस गेल सीजन-2 की लॉन्चिंग में शामिल हुए साथ ही उन्होंने भवानी टाइगर्स की जर्सी का अनावरण भी किया. गेल इस टीम के लीजेंड प्लेयर हैं. कॉरपोरेट युवाओं के लिए प्रो क्रिकेट लीग सपने को साकार करने का एक जरिया है. गेल ने इस लीग के इवेंट में रोहित-विराट को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने साफ कहा कि उन्हें फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों दिग्गजों की खास जरूरत है.
ये भी पढ़ें.. IPL 2025: रोहित की वजह से डूब रही मुंबई की लुटिया… पूर्व कप्तान के बयान से मचा बवाल, कहा- आप खराब फॉर्म…
तीनों बल्लेबाजों की शानदार फॉर्म
क्रिस गेल ने बताया कि पूरन उनके रिकॉर्ड के बराबर पहुंच सकते हैं. इस सीजन पूरन शानदार फॉर्म में दिखे. उन्होंने एक के बाद एक धमाकेदार पारियों को अंजाम दिया है. लखनऊ की तरफ से पूरन टीम की रीढ़ साबित हुए हैं. फिलहाल वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
No foul play suspected in music icon Zubeen Garg’s death: Singapore Police
Garg (52) had died mysteriously on September 19 while swimming in the sea in Singapore. He travelled to…

