IPL 2025, PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स की टीम IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. पंजाब किंग्स ने अभी तक मौजूदा सीजन में 5 मैच खेले हैं जिसमें से उसने 3 मुकाबले जीते हैं. पंजाब किंग्स को 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब किंग्स के फिलहाल 6 अंक हैं और उसका नेट रनरेट +0.065 है.
रोमांचक हो रही प्वाइंट्स टेबल की जंग
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक मौजूदा सीजन में 6 मैच खेले हैं जिसमें से उसने 3 मुकाबले जीते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के फिलहाल 6 अंक हैं और उसका नेट रनरेट +0.803 है. आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत अहम है, जो भी टीम यह मैच जीतेगी उसके पास टॉप-4 में आने का मौका होगा.
पंजाब और कोलकाता में किसका पलड़ा भारी
IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा पंजाब किंग्स की टीम पर भारी है. दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 बार जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब किंग्स केवल 12 मैचों में ही विजयी रही है. हालांकि, साल 2022 के बाद से दोनों टीमों के बीच संतुलन देखने को मिला है. इस अवधि में दोनों टीमों ने चार मैच खेले हैं और दोनों को दो-दो में जीत हासिल हुई है. पंजाब किंग्स ने अब तक इस सीजन में पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं, जबकि केकेआर की टीम भी अच्छी फॉर्म में है.
पंजाब की बल्लेबाजी अय्यर पर निर्भर
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी काफी हद तक कप्तान श्रेयस अय्यर पर निर्भर है. IPL 2025 के 5 मैचों में श्रेयस अय्यर 83.33 की औसत से 250 रन बना चुके हैं. प्रियांश आर्य (194 रन) इस सीजन की खोज रहे हैं. नेहल वढेरा (141 रन), प्रभसिमरन सिंह (133 रन) और फिनिशर शशांक सिंह (108 रन) भी टीम का मजबूत पक्ष हैं. पंजाब की कमजोर कड़ी उसके भारतीय खिलाड़ी नहीं बल्कि दो ऑस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्सवेल (34 रन) और मार्कस स्टोइनिस (59 रन) हैं, जिन्होंने अब तक बल्ले से खास योगदान नहीं दिया है.
KKR में डी कॉक और नरेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज
कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी में क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जिन्हें रोकना पंजाब किंग्स के लिए जरूरी होगा. यह जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह के कंधों पर होगी, जो डिकॉक को टी20 में आठ पारियों में चार बार आउट कर चुके हैं. वहीं नरेन को भी आईपीएल की चार पारियों में एक बार पवेलियन भेज चुके हैं. अर्शदीप रहाणे के खिलाफ भी सफल रहे हैं, उन्हें चार पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं. हालांकि, इस सीजन में अर्शदीप की इकॉनमी 9 से ऊपर रही है, लेकिन उन्होंने पांच मैचों में सात विकेट हासिल किए हैं.
दोनों टीमों की स्कॉड:
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, युजवेंद्र चहल, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को जानसेन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, कुलदीप सेन, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई.
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, अंगकृष रघुवंशी, एनरिक नॉकिया, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडेय, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया.
ISRO to launch BlueBird-6 on December 24
BENGALURU: One of the biggest commercial communication satellites, developed by the United States, BlueBird-6, will be launched on…

