Sports

Australian cricket great Glenn McGrath tested positive for covid 19 before pink test| Sourav Ganguly के बाद अब ये दिग्गज क्रिकेटर हुआ कोविड से संक्रमित, जीत चुका है दो वर्ल्ड कप



नई दिल्ली: दुनिया में एक बार फिर से कोविड 19 का खतरा बढ़ रहा है. कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन अफ्रीकी देशों में फैलने के बाद दुनिया में भी अपने पैर पसारने लगा है. इसी बीच एक दिग्गज क्रिकेटर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है. ये क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा हैं. 
मैकग्रा हुए कोरोना संक्रमित 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा पिंक टेस्ट के आयोजन से कुछ दिन पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. पिंक टेस्ट मैकग्रा की पत्नी जेन की याद में खेला जाता है जिनकी स्तन कैंसर से मौत हो गई थी. इस मैच के जरिए स्तन कैंसर से पीड़ित मरीजों की सहायता के लिए कोष जुटाया जाता है. इस बार पिंक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड होगा और यह मुकाबला एशेज सीरीज का हिस्सा है.
पिंक टेस्ट से पहले हुए शिकार
ऑस्ट्रेलिया का नए साल का यह पहला टेस्ट पांच जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेला जाना है. एससीजी टेस्ट का तीसरा दिन जेन मैकग्रा दिवस के रूप में जाना जाता है और यह देखना होगा कि मैकग्रा तब तक कोविड परीक्षण में नेगेटिव आकर इसका हिस्सा बन पाते हैं या नहीं. दोनों टीम के खिलाड़ियों को हालांकि जब उनकी ‘बैगी पिंक’ कैप सौंपी जाएंगी तो मैकग्रा आनलाइन इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने मैकग्रा फाउंडेशन की मुख्य कार्यकारी होली मास्टर्स के हवाले से कहा, ‘ग्लेन का पीसीआर परीक्षण हुआ और दुर्भाग्य से नतीजा पॉजिटिव आया. हम ग्लेन और उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और एससीजी में अपने साझेदारों के आभारी हैं. हम पिंक टेस्ट के समर्थन के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम और प्रसारणकर्ताओं के भी आभारी हैं.’ ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन टेस्ट जीतकर पहले ही 3-0 की विजयी बढ़त बना चुका है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

Editors Guild voices 'deep concern' over orders directing media platforms to remove content on Adani Group
Top StoriesSep 18, 2025

एडिटर्स गिल्ड ने एडानी ग्रुप पर प्रकाशित की गई सामग्री हटाने के आदेशों को लेकर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की है

अवाम का सच: पत्रकारों के संघ ने की सरकार की कार्रवाई की निंदा, कहा – स्वतंत्र मीडिया को…

Scroll to Top