Sports

कौन हैं शेख रशीद? CSK के लिए डेब्यू कर चर्चा में आया ये 20 साल का ओपनर, पिता ने दी थी नौकरी की कुर्बानी



IPL 2025, LSG vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सोमवार को खेले गए IPL मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को 5 विकेट से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए इस मैच में युवा ओपनर शेख रशीद ने IPL डेब्यू किया है. शेख रशीद ने सिर्फ 20 साल और 202 दिन की उम्र में अपना IPL डेब्यू किया है. शेख रशीद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ IPL मैच में 19 गेंदों पर 27 रन बनाए. शेख रशीद ने 142.11 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 6 चौके लगाए.
शेख रशीद कौन हैं?
आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जन्मे शेख रशीद टॉप ऑर्डर के एक होनहार बल्लेबाज हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में आंध्र का प्रतिनिधित्व किया है. शेख रशीद ने अपने IPL डेब्यू से पहले 19 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 37.62 की औसत से 1204 रन बनाए थे. शेख रशीद ने 12 लिस्ट ए और 17 टी20 मैच भी खेले हैं. युवा स्तर पर शेख रशीद का प्रदर्शन अच्छा रहा है. शेख रशीद 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे.
2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुके
यश धुल की कप्तानी में जब भारत ने 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था तो शेख रशीद भी उस चैंपियन टीम का हिस्सा थे. शेख रशीद ने 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए 4 मैचों में 201 रन बनाए थे और वह अपनी टीम के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. शेख रशीद ने 12 लिस्ट मैचों में 128 रन और 18 टी20 मैचों में 379 रन बनाए हैं.
पिता ने दी थी नौकरी की कुर्बानी
शेख रशीद को एक टैलेंटेड क्रिकेटर बनाने में उनके पिता ने बहुत संघर्ष किया है. शेख रशीद को क्रिकेटर बनाने के चक्कर में उनके पिता ने अपनी नौकरी की कुर्बानी दी थी. शेख रशीद के पिता शेख बलीशा एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करते थे. शेख रशीद को प्रैक्टिस करने में दिक्कत नहीं आए इसके लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी. बेहतर ट्रेनिंग के लिए शेख रशीद को उनके पिता मंगलगिरी से हर दिन 40 किमी का सफर तय कर ले जाते थे. शेख रशीद 2023 से सीएसके के साथ हैं और उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान 30 लाख रुपये में खरीदा गया था.



Source link

You Missed

Scroll to Top