Travis Head: टीम इंडिया के रिकॉर्डधारी विराट कोहली बैटिंग में मॉडर्न क्रिकेट के किंग हैं तो जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी में डंका बजता है. दुनियाभर में दोनों की दहशत देखने को मिलती है. लेकिन ट्रेविस हेड ने इन दोनों को ही नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने टीम इंडिया के छक्कों के सरताज को अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई और ओपनिंग पार्टनर के तौर पर चुना.
कौन है वो खिलाड़ी?
ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को ओपनिंग पार्टनर के तौर पर चुना है. हेड ने क्रिकेटनेक्स्ट से खास बातचीत की और इंटरव्यू के दौरान उनसे एक ऐसे खिलाड़ी का नाम पूछा गया जिसे वह ऑस्ट्रेलियाई बनाना चाहते हैं. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘रोहित, मैं उनके साथ ओपनिंग करना चाहूंगा. यह बहुत मजेदार होगा.’
कौन सा रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं हेड?
हेड से पूछा गया कि वह करियर के अंत तक कौन सा रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं, एक ओवर में छह छक्के या फिर सबसे तेज शतक. उन्होंने कहा, ‘छह छक्के अच्छे रहेंगे, लेकिन मैं सबसे तेज शतक लगाना पसंद करूंगा क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं एक ओवर में छह छक्के लगा सकता हूं.’
ये भी पढे़ं… Mohammad Rizwan: ‘मुझे अंग्रेजी नहीं आती..’ मोहम्मद रिजवान के बयान से मची खलबली, इंग्लिश में ‘जीरो बटा सन्नाटा’
10वें नंबर पर हैदराबाद
आईपीएल में हैदराबाद की टीम पिछले दो सालों में सबसे खतरनाक टीम बनकर उभरी है. इस टीम ने पिछले सीजन में तबाही मचा दी जिसमें ट्रेविस हेड प्रचंड फॉर्म में नजर आए थे. हाईएस्ट टोटल का रिकॉर्ड भी हैदराबाद के नाम है. लेकिन इस सीजन में हैदराबाद की हालत पतली नजर आई और टीम फिलहाल 10वें नंबर पर है. अगला मुकाबला 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी.
Stormy session marred by vaping & shouting match
NEW DELHI: The winter session of Parliament, one of the shortest in recent Parliament history, came to a…

