SRH vs PBKS: आईपीएल 2025 में 12 मार्च को सुपर संडे पैसा वसूल साबित हुआ. हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में छक्के-चौकों की तूफान नजर आया. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी का जादू भी इस मैच में फेल रहा. पंजाब के बल्लेबाजों ने मोहम्मद शमी की जमकर धुनाई की, जिसके चलते उनके आईपीएल करियर पर दाग लग गया है.
पंजाब की ताबड़तोड़ शुरुआत
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह भूखे शेर की तरह गेंदबाजों पर टूट पड़े. प्रियांश ने 13 गेंद में 4 छक्के और 2 चौकों की बदौलत 36 रन की तूफानी पारी खेली. दूसरी ओर प्रभसिमरन ने भी 23 गेंद में 42 रन ठोके और टीम को जबरदस्त शुरुआत दी. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने भी महज 36 गेंद में 6 चौकों और इतने ही छक्कों के दम पर 82 रन ठोक डाले और शमी की जमकर क्लास लगी.
शमी के आखिरी ओवर में 27 रन
3 ओवर में ही शमी की खासी पिटाई हो चुकी थी और उन्होंने 18 गेंद में 48 रन खर्च करवा दिए थे. इसके बाद शमी 20वां ओवर फेंकने आए और सामने थे मार्कस स्टोयनिस, जिन्होंने बखिया ही उधेड़ दी. इस ओवर में स्टोयनिस ने लगातार 4 छक्के जमाए और पूरे ओवर में 27 रन आए. जिसके बाद शमी का 4 ओवर का स्पेल 75 पर खत्म हुआ.
ये भी पढ़ें… LSG vs GT: बहाना या फिर पिच का चक्कर… शुभमन गिल ने कहां फोड़ा हार का ठीकरा, बेकार हुई मेहनत
शमी पर लगा दाग
शमी एक शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. वह आईपीएल मैच में 75 रन देने वाले पहले भारतीय बन गए. आईपीएल इतिहास में सबसे खराब गेंदबाजी का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर के नाम है. इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने 23 मार्च को हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2025 मैच के दौरान SRH के खिलाफ़ रियान पराग की अगुवाई वाली टीम के लिए अपने कोटे के चार ओवरों में 76 रन दिए.
Stormy session marred by vaping & shouting match
NEW DELHI: The winter session of Parliament, one of the shortest in recent Parliament history, came to a…

