Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं. कभी रिजवान की एक्टिंग पर मीम्स उड़ते हैं तो कभी उनकी इंग्लिश स्पीकिंग की खिल्ली उड़ाई जाती है. रिजवान के कई इंग्लिश के क्लिप्स सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. अब उन्होंने खुद ही सभी के सामने सच्चाई रख दी है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर अपनी ट्रोलिंग के बारे में बात की और आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
क्या बोले मोहम्मद रिजवान?
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिजवान ने अपनी ट्रोलिंग को लेकर कह, ‘मुझे सोशल मीडिया ट्रोलिंग की परवाह नहीं है. मुझे एक बात पर गर्व है और वह यह है कि मैं जो कुछ भी कहता हूं, दिल से कहता हूं. मुझे अंग्रेजी नहीं आती. मुझे बस यही अफ़सोस है कि मैंने पर्याप्त शिक्षा नहीं ली, लेकिन मुझे इस बात पर एक प्रतिशत भी शर्म नहीं है कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान होने के बावजूद अंग्रेजी नहीं बोल सकता.’
इंग्लिश क्यों नहीं बोल पाते रिजवान
रिजवान ने बताया कि आखिर वह इंग्लिश क्यों नहीं बोल पाते हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘मुझसे क्रिकेट की मांग की जा रही है, अंग्रेजी की नहीं. मुझे अफ़सोस है कि मैंने अपनी शिक्षा पूरी नहीं की, यही वजह है कि मुझे अंग्रेज़ी बोलने में दिक्कत होती है. अगर ऐसा है तो पाकिस्तान मुझसे अंग्रेज़ी की मांग नहीं कर रहा है, मैं क्रिकेट छोड़कर प्रोफेसर बन जाऊंगा, लेकिन मेरे पास इतना समय नहीं है.’
ये भी पढ़ें… IPL 2025: ऋषभ पंत की टीम को ‘रेड अलर्ट’… गुजरात के प्लेयर ने भरी हुंकार, विजयरथ पर सवार है टीम
पाकिस्तानी फैंस का उठ गया भरोसा
पाकिस्तान टीम की हालत इंटरनेशनल क्रिकेट में बद से बद्तर होती नजर आ रही है. फैंस का भरोसा इस टीम से उठ चुका है. चैंपियंस ट्रॉफी में इस टीम को पहले हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भी वनडे और टी20 सीरीज में पाकिस्तान की हालत पतली दिखी. रिजवान ने कहा, ‘टीम की आलोचना करना ठीक है, लेकिन हमें सुधार करने के लिए मार्गदर्शन भी देना चाहिए. हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वसीम अकरम ने हमें सलाह दी थी. मैं उनसे और बात करना चाहता था, लेकिन पर्याप्त समय नहीं था.’
PM Modi to address first rally in West Bengal since draft roll release amid SIR concerns of Matuas
Around 1.36 crore entries have also been flagged for “logical discrepancies”, while 30 lakh voters have been categorised…

