CSK vs KKR: आईपीएल 2025 में सीएसके की टीम फिसड्डी साबित होती नजर आ रही है. लेकिन जब धोनी के हाथ में कप्तानी आई तो एक बार फिर फैंस की उम्मीदें जाग उठीं. चेपॉक में फैंस का जमावड़ा दिखा लेकिन यहां भी सीएसके ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. एमएस धोनी 9वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे तो मैदान गूंज उठा. लेकिन महज एक रन के स्कोर पर माही के लिए अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी. धोनी का रिव्यू सिस्टम भी फेल नजर आया.
धोनी के विकेट पर बवाल
केकेआर के खिलाफ धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. टीम ने महज 72 रन के स्कोर पर ही अपने 7 बल्लेबाजों को खो दिया था. धोनी ने 4 गेंदो का सामना किया और एक रन ही बनाने में कामयाब हुए. सुनील नरेन की एक गेंद पर धोनी फंस गए और गेंद बल्ले के करीब से होकर पैड में जा लगी. अंपायर ने आउट दिया और धोनी ने रिव्यू लेने में देरी नहीं की. इसके बाद तीसरे अंपायर ने जब चेक किया तो गेंद बल्ले से छूती नजर आई. इसके बाद भी धोनी को आउट करार दिया गया. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है.
फुस्स हुई सीएसके
चेन्नई की टीम चेपॉक में एक बार फिर फुस्स हो चुकी है. दिल्ली और आरसीबी की टीमें सीएसके को घर में ही धूल चटा दी है. अब केकेआर के खिलाफ सीएसके की टीम सबसे खराब टोटल लगाने में कामयाब हुई है. टीम ने जैसे-तैसे 100 का आंकड़ा पार किया.
ये भी पढ़ें… Video: ‘अबे मेरा क्या ले रहा है, वो देख..’ आंधी-तूफान के बीच रोहित शर्मा ने कर दी मौज, मैदान से भागे प्लेयर्स
दुबे ने बचाई लाज
चेन्नई की टीम 100 के स्कोर के लिए तरस रही थी, लेकिन शिवम दुबे और विजय शंकर ने टीम की लाज बचाई. दुबे ने 31 जबकि शंकर ने 29 रन बनाए. इन पारियों के दम पर चेन्नई स्कोरबोर्ड पर 103 रन लगाने में कामयाब हुई है. 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हुए.
Nuclear Bill ‘bulldozed’ in Parliament to help Modi restore ‘SHANTI’ with ‘once good friend’: Congress
NEW DELHI: The Congress on Saturday alleged that the SHANTI Bill was “bulldozed” in Parliament only to help…

