CSK vs KKR: चेपॉक में एमएस धोनी के लिए एक बार फिर फैंस का जमावड़ा तैयार हो चुका है. कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ धोनी 2 साल बाद बतौर कप्तान खेलने उतरे हैं. उन्होंने कप्तान बनते ही बड़ा दांव खेला, पिछले 5 मैचों से बेंच गर्म कर रहे 3.4 करोड़ के खिलाड़ी की किस्मत अचानक चमका दी है. इस खूंखार गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है.
ऋतुराज गायकवाड़ हुए चोटिल
चेन्नई के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में चोट का शिकार हुए. इंजरी के चलते उन्हें सीजन से ही बाहर होना पड़ा है. जिसके चलते अब टीम की कमान एमएस धोनी के हाथों में होगी. अभी तक चेन्नई ने 5 मुकाबले खेल लिए हैं जिसमें से टीम को महज एक जीत नसीब हुई है, अब सवाल है कि धोनी की कप्तानी में क्या टीम दमदार कमबैक करने में कामयाब हो पाती है या नहीं.
धोनी ने खेला बड़ा दांव
सीएसके की टीम लगातार चार हार के बाद डिफेंडिंग चैंपियंस केकेआर के खिलाफ घरेलू मैदान में खेलने उतरी है. इस मैच में धोनी ने तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को प्लेइंग-XI में शामिल किया है. मथीसा पथिराना इस मैच में बाहर हुए हैं. अंशुल को सीएसके ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 3.4 करोड़ रुपये के साथ टीम के साथ जुड़े थे. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था.
ये भी पढ़ें… अजूबा: 64 साल की उम्र में किया डेब्यू… टी20 इंटरनेशनल में गजब चमत्कार, इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास
सीएसके और केकेआर की प्लेइंग-XI
चेन्नई- रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद.
केकेआर- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
Mayawati flags Bihar ‘naqab’ row; says CM Nitish should express regret, end controversy
LUCKNOW: Wading into the Nitish Kumar ‘naqab’ controversy, BSP supremo Mayawati on Saturday raised concerns over the Bihar…

