KL Rahul: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम धमाल मचाती नजर आ रही है. इस टीम ने एक के बाद एक धमाकेदार जीत दर्ज की. आरसीबी के खिलाफ मुकाबले को जीतकर दिल्ली ने जीत का चौका लगाया. इस मैच के नायक केएल राहुल रहे, जिन्होंने डंके की चोट पर धमाकेदार पारी खेली. इस जीत के बाद दिल्ली के 8 अंक हो चुके हैं और प्लेऑफ का रास्ता लगभग साफ नजर आ रहा है. आरसीबी के मेंटॉर दिनेश कार्तिक भी राहुल के मुरीद नजर आए.
राहुल ने खेली मैच विनिंग पारी
आरसीबी और दिल्ली के बीच मुकाबले में रोमांच का ट्रिपल डोज देखने को मिला. 163 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने महज 17.2 ओवर में ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया. केएल राहुल ने नाबाद 93 रन की पारी खेली और बल्ला ठोक जीत का डंका बजाया. उनका विनिंग सेलीब्रेशन भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. दिनेश कार्तिक भी उनकी पारी देखकर खुश नजर आए.
क्या बोले दिनेश कार्तिक?
दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘टी20 में अलग अलग पोजीशन पर बैटिंग करना काफी मुश्किल काम है, लेकिन वह इसमें मास्टर है. मेरा मानना है कि वह मिडिल ऑर्डर में उच्च स्तर का बल्लेबाज है. उसके पास हमेशा से ही टैलेंट था और अब वह स्वतंत्र होकर खेल रहा है. उसे देखकर काफी अच्छा लगा.’
ये भी पढ़ें… धोनी को कप्तान बनाना फिजूल… CSK के ही दिग्गज ने क्यों दी ऐसी सलाह? खुली टीम की पोल
प्लेऑफ से कितनी दूर दिल्ली?
हर टीम को आईपीएल में 10 मैच खेलने हैं. दिल्ली की टीम ने अभी तक 4 मैच खेले हैं और चारों में ही जीत दर्ज की है. पाइंट्स टेबल में ये टीम अभी दूसरे नंबर पर काबिज है. अगर दिल्ली की टीम 4 मैच और जीत लेती है तो लगभग प्लेऑफ में अपना रास्ता साफ कर लेगी.
Mayawati flags Bihar ‘naqab’ row; says CM Nitish should express regret, end controversy
LUCKNOW: Wading into the Nitish Kumar ‘naqab’ controversy, BSP supremo Mayawati on Saturday raised concerns over the Bihar…

