रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मेंटॉर दिनेश कार्तिक ने माना कि बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच की मांग करने के बावजूद इस सीजन में उनकी टीम को चिन्नास्वामी स्टेडियम में चुनौतीपूर्ण पिच मिली हैं और उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट इस संदर्भ में जल्द ही क्यूरेटर के साथ बात करेगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज IPL के मौजूदा सीजन में घरेलू मैदान पर खेले दो मैचों में पिच धीमी होने के कारण अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.
IPL 2025 में अब खड़ा हुआ नया विवाद
गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने आठ विकेट पर 169 रन और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट पर 163 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मेंटॉर दिनेश कार्तिक का मानना है कि उनकी टीम को घरेलू परिस्थितियों का लाभ मिलना चाहिए था. यहां की पिच पर अमूमन बड़े स्कोर बनते रहे हैं.
पिच पर फोड़ दिया हार का ठीकरा
दिनेश कार्तिक ने दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद कहा, ‘पहले दो मैच में हमने अच्छी पिच तैयार करने के लिए कहा था लेकिन हमें इस तरह की पिच मिली जिस पर बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण था. इसलिए हमने परिस्थितियों के अनुसार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन हमें उनसे (क्यूरेटर) बात करनी होगी. हमें पूरा भरोसा है कि वह अपना काम अच्छी तरह से करेंगे.’
पिच चुनौतीपूर्ण थी
दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘इसलिए निश्चित तौर पर यहां ऐसी पिच नहीं थी जिसे बल्लेबाजों को खास मदद मिल रही हो. यह चुनौतीपूर्ण पिच थी. अभी तक यहां खेले गए दोनों मैच में हमें एक जैसी पिच ही मिली है.’ कार्तिक ने कहा कि टी20 क्रिकेट में लंबे शॉट और चौके-छक्के काफी मायने रखते हैं और सभी हितधारक ऐसा चाहते हैं.
लोग चौके-छक्के देखना चाहते हैं
दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘टी20 क्रिकेट की प्रकृति ऐसी है कि इसमें जितने अधिक रन बनेंगे उतना प्रसारक को फायदा होगा और प्रशंसकों को भी खुशी होगी. वे सभी चौके-छक्के देखना चाहते हैं. हम जो कर सकते हैं उसके लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे.’
चिन्नास्वामी की पिच पर स्ट्राइक रोटेट करना भी मुश्किल
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि वे मैच में किसी विशेष पैटर्न का पालन करने की कोशिश नहीं करते हैं, लेकिन चिन्नास्वामी जैसी पिचों के कारण बल्लेबाजों के लिए स्ट्राइक रोटेट करना भी मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक पिच पर हम यह समझने की कोशिश करेंगे कि इस पर खेलने का सही तरीका क्या है. मुझे नहीं लगता है कि हमने इसके लिए कोई विशेष खाका तैयार किया है. पिच को समझना और उससे तालमेल बिठाना महत्वपूर्ण होता है.’
बड़े शॉट खेलना भी आसान नहीं
दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘लेकिन इस तरह की पिच पर कभी स्ट्राइक रोटेट करना मुश्किल हो जाता है और बड़े शॉट खेलना भी आसान नहीं होता, लेकिन आखिर में यह टी20 है. आपको कुछ शॉट खेलने ही होंगे और इस प्रक्रिया में आपका विकेट भी जा सकता है.’
Nuclear Bill ‘bulldozed’ in Parliament to help Modi restore ‘SHANTI’ with ‘once good friend’: Congress
NEW DELHI: The Congress on Saturday alleged that the SHANTI Bill was “bulldozed” in Parliament only to help…

