Uttar Pradesh

Contribution of cm yogi in encephalitis control to be shown through documentary video on modi program in lucknow nodelsp



लखनऊ. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जब लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मंच से प्रदेश को करीब 4800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दे रहे होंगे तो उनके मंच पर इंसेफेलाइटिस नियंत्रण (Encephalitis Control) को लेकर सीएम योगी के संघर्ष को भी दिखाया जाएगा. सांसद से सीएम तक के सफर में योगी आदित्यनाथ का सफल संघर्ष इस दौरान जीवंत होगा. गोरखपुर नगर निगम की तरफ से बनवाई गई इस डॉक्यूमेंट्री वीडियो में इंसेफेलाइटिस की शुरुआत, चरम और अब नियंत्रण को समाहित किया गया है.
नगर निगम गोरखपुर ने डॉक्यूमेंट्री में यह दर्शाया है कि योगी सरकार ने किन उपायों से बच्चों की मौत का पर्याय रही इंसेफेलाइटिस पर काबू पाया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में इंसेफेलाइटिस की दस्तक 1977-78 में हुई. प्रतिवर्ष इसकी चपेट में आकर इस अंचल के 1200-1500 मासूम काल के गाल में समा जाते थे. 1998 में पहली बार सांसद चुने जाने के बाद से ही मार्च 2017 में मुख्यमंत्री बनने तक योगी आदित्यनाथ देश की संसद में इस बीमारी के खिलाफ पूर्वांचल की आवाज बनते रहे हैं. सिर्फ सदन ही नहीं, कई बार जेठ की तपती दोपहरी में सड़कों पर उतरकर हुक्मरानों की तंद्रा तोड़ने में भी वह पीछे नहीं रहे.
इंसेफेलाइटिस प्रभावित बच्चों के इलाज और इस बीमारी पर काबू पाने के उनके संघर्ष को सफलता की सीढ़ी 2017 में उनके मुख्यमंत्री बनने पर मिली. 2017 से ही उनके द्वारा शुरू अंतर्विभागीय समन्वित प्रयास से इंसेफेलाइटिस से बीमार और मौत के आगोश में सो जाने वालों का ग्राफ गिरता चला गया. बीते साढ़े चार साल में इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों में 97 फीसद तक की कमी आ चुकी है. पीएम के सामने दिखाई जाने वाली डॉक्यूमेंट्री में योगी के प्रयासों को समग्र रूप में शामिल किया गया है.
वीडियो डॉक्यूमेंट्री दिल्ली से आई टीम ने तैयार किया है और इसमें नोडल अधिकारी नगर आयुक्त रहे. इसमें सांसद के रूप में योगी आदित्यनाथ के सड़क पर संघर्ष की दास्तां है तो उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद बीमारी पर नियंत्रण की इबारत भी है.
गोरखपुर के नगर आयुक्त अविनाश सिंह का मानना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रेरणादायी नेतृत्व से ही इंसेफेलाइटिस पर काबू पाया जा सका है. उनके मुताबिक सीएम योगी ने ही बीमारी को नियंत्रित करने के लिए चिकित्सा के साथ ही शिक्षा, प्रशासन और अन्य विभागों के सामंजस्य का सफल मंत्र दिया. वीडियो में इसका वर्किंग मॉडल भी है. प्रधानमंत्री के सामने जब वीडियो डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी तो यह पल खासकर गोरखपुर को गौरवान्वित करने वाला होगा.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshOct 21, 2025

पिंपल्स भागेंगे, याददाश्त बढ़ेगी…, अनार का जूस है ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट, जानें रोज सुबह एक गिलास पीने ६ जबरदस्त फायदे

अनार का जूस: स्वास्थ्य के लिए 6 जबरदस्त फायदे अनार का जूस पीने से न केवल त्वचा चमकदार…

Cough Syrup Deaths: TN Firm Owner Remanded
Top StoriesOct 21, 2025

खाँसी के लिए दवा के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले: तमिलनाडु के कंपनी के मालिक को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया

चिंदवाड़ा: तमिलनाडु स्थित कंपनी एस्रेसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन को सोमवार को एक स्थानीय अदालत ने न्यायिक…

Trump escalates rhetoric against Hamas during White House press event
WorldnewsOct 21, 2025

ट्रंप ने हामास के खिलाफ अपनी रиторिक को गहरा कर दिया है, व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर 2025 – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर से हामास को चेतावनी दी है,…

Scroll to Top