Sports

विराट कोहली ने IPL में बनाया महारिकॉर्ड, कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं कर पाए ये करिश्मा



IPL 2025, RCB vs DC: भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. इस धुरंधर बल्लेबाज ने IPL में एक ऐसा महारिकॉर्ड बनाया है, जिसके करीब तक दुनिया का कोई भी दूसरा बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया है. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने गुरुवार को खेले गए IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 13 गेंदें बाकी रहते 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में विराट कोहली ने 14 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली.
विराट कोहली ने IPL में बनाया महारिकॉर्ड
विराट कोहली ने इस मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम के साथ जोड़ ली है. विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 1,000 बाउंड्री लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली ने IPL में 721 चौके और 280 छक्के लगाए हैं. घरेलू दर्शकों के सामने विराट कोहली ने एक शानदार छक्का लगाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. विराट कोहली ने अभी तक 257 आईपीएल मैचों में 38.82 की औसत से 8190 रन बना लिए हैं. इस धुरंधर बल्लेबाज ने IPL में 8 शतक और 57 अर्धशतक लगाए हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्री:
1001 – विराट कोहली
920 – शिखर धवन
899 – डेविड वॉर्नर
885 – रोहित शर्मा
विराट कोहली को किसने आउट किया?
विराट कोहली को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लेग स्पिनर विप्रज निगम ने 22 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. बता दें कि कुलदीप यादव और विपराज निगम की फिरकी के जादू के बाद केएल राहुल के 53 गेंद में 93 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने टॉप ऑर्डर की नाकामी से उबरते हुए गुरुवार को आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को छह विकेट से हरा दिया.
राहुल ने नाबाद 93 रन बनाए
पहले फील्डिंग चुनते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सात विकेट पर 163 रन पर रोक दिया. जवाब में दिल्ली ने 13 गेंद बाकी रहते चार विकेट पर 169 रन बनाकर जीत दर्ज की. राहुल ने यश दयाल को छक्का जड़कर विजयी रन लिए. राहुल ने 53 गेंद में सात चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 93 रन बनाए. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 111 रन की साझेदारी की. स्टब्स 38 रन बनाकर नाबाद रहे.



Source link

You Missed

Scroll to Top