ODI Bowling Records: मुथैया मुरलीधरन, वसीम अकरम, वकार यूनिस, चामिंडा वास, शॉन पोलाक, शाहिद अफरीदी, ग्लेन मैक्ग्रा, लसिथ मलिंगा, ब्रेट ली… ये वनडे क्रिकेट के वो बड़े नाम हैं, जो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं. इन दिग्गजों ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से वनडे क्रिकेट पर राज किया. धाकड़ से धाकड़ बल्लेबाज के लिए भी इनेक आगे रन बनाना किसी पहाड़ चढ़ने जैसा रहा. लेकिन क्या आप दुनिया के उन 5 बेस्ट गेंदबाजों के नाम जानते हैं, जिनका वनडे में सबसे बेहतरीन इकॉनमी रहा है. रन देने के मामले में इन गेंदबाजों को महाकंजूस कहा जाए तो गलत नहीं होगा.
इस गेंदबाज का वनडे में सबसे बेस्ट इकॉनमी
वनडे फॉर्मेट में दुनिया के बेस्ट इकॉनमी बॉलर का नाम जोएल गार्नर है. वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने इस फॉर्मेट में 98 मैच खेलते हुए 146 ही चटकाए, लेकिन इकॉनमी के मामले में वह आज भी सबसे बेस्ट बने हुए हैं. उनका इस फॉर्मेट में इकॉनमी 3.09 का है. 10 सालों के इंटरनेशनल करियर में उन्होंने विंडीज के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट खेला.
इस देश से दो नाम
वनडे में टॉप-5 बेस्ट इकॉनमी गेंदबाजों में दो नाम इंग्लैंड से हैं – माइक हेंड्रिक और बॉब विलिस. हेंड्रिक का वनडे में 3.27 का इकॉनमी है, जो दुनिया में तीसरा सबसे बेस्ट है, जबकि विलिस का 50 ओवर फॉर्मेट में इकॉनमी 3.28 है. वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. हालांकि, हेंड्रिक का वनडे करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. उन्होंने 22 मैचों में 35 विकेट, जबकि विलिस ने 64 मैचों में 80 बल्लेबाजों को आउट किया.
टॉप-5 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का भी बॉलर
वनडे में सबसे बेस्ट इकॉनमी के मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मैक्स वॉकर हैं. उनका इकॉनमी 3.25 है. हालांकि, उनका वनडे करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने सिर्फ 17 मैच इस फॉर्मेट में खेले और 20 विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली 3.30 की इकॉनमी के साथ 5वें नंबर पर हैं. उन्होंने 115 वनडे मैचों में 158 शिकार किए.
वनडे में करियर की सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रेट
जोएल गार्नर – 3.09मैक्स वॉकर – 3.25माइक हेंड्रिक – 3.27बॉब विलिस – 3.28रिचर्ड हैडली – 3.30
BJP MLA Ajay Chandrakar flags lack of reliable data in ‘Chhattisgarh Anjor 2047’ vision
RAIPUR: Senior BJP legislator Ajay Chandrakar questioned his own government’s vision document ‘Chhattisgarh Anjor 2047’, scrutinising its basis,…

