Navjot Singh Sidhu vs Ambati Rayudu: चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर के साथ उनकी तीखी बहस के ठीक एक दिन बाद रायुडू लाइव टीवी पर नवजोत सिंह सिद्धू से भिड़ गए. यह घटना मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के दौरान हुई. सोशल मीडिया पर दोनों के बीच हुई बातचीत को लेकर लगातार शेयर कर रहे हैं.
रायुडू ने सिद्धू पर लगाया आरोप
मैच के दौरान यह सब तब हुआ जब रायुडू ने सिद्धू पर ‘गिरगिट’ कहकर टीम बदलने का आरोप लगाया, लेकिन उन्हें करारा जवाब मिला. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सिद्धू ने रायुडू के टीम बदलने के आरोप का जवाब देते हुए कहा, ”इस संसार में गिरगिट की तरह कोई है तो तुम्हारे आराध्य देव हैं.” रायुडू ने एक बेबाक क्रिकेट पंडित के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है.
संजय बांगर से भिड़े थे रायुडू
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए रायुडू का प्यार किसी से छिपा नहीं है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अतीत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की भी खुलकर आलोचना की है. आईपीएल में पंजाब और चेन्नई के मुकाबले से पहले रायुडू ने मौजूदा मुंबई इंडियंस सेटअप में रोहित शर्मा की भूमिका को लेकर संजय बांगर से भिड़ गए. जैसे ही बांगर ने कप्तान हार्दिक पांड्या के रणनीतिक साझेदार के रूप में मैदान पर रोहित की आवश्यकता पर जोर दिया, रायुडू ने जवाब दिया कि मुंबई इंडियंस के कप्तान को किसी के इनपुट की आवश्यकता नहीं है.
Siddhu owned both rayadu and dhoni pic.twitter.com/JLsf8iOOrZ
— Tezas (@Tezas_14) April 8, 2025
ये भी पढ़ें: Video: प्रियांश आर्य ने ठोका शतक तो झूमने लगीं प्रीति जिंटा, श्रेयस अय्यर ने यू्ं मनाया जश्न, वायरल हुआ रिएक्शन
रोहित-हार्दिक को लेकर बहस
बांगर ने कहा कि रोहित को इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट की भूमिका तक सीमित नहीं किया जाना चाहिए, तो रायुडू ने बीच में कहा, ”मुझे नहीं लगता कि हार्दिक को इनपुट की जरूरत है. कप्तान को अकेला छोड़ देना चाहिए. धोनी हर समय उनके कानों में नहीं थे. रोहित के लिए भी यही बात है. तो हार्दिक के कानों में 10 लोग क्यों होने चाहिए?”
ये भी पढ़ें: 7 चौके, 8 छक्के…39 गेंद पर प्रियांश आर्य ने ठोक दिया शतक, चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मचाई खलबली
बांगर ने किया पलटवार
रायुडू ने बांगर को आगे कहा, ”नहीं, कप्तान को अकेला छोड़ देना चाहिए, संजय भाई.” बांगर ने पलटवार करते हुए कहा, ”आपके लिए यह अलग था क्योंकि आपने कभी आईपीएल टीम का नेतृत्व नहीं किया. लेकिन यहां एक ऐसा व्यक्ति है जिसने टीम को कई आईपीएल खिताब दिलाए हैं.” रायुडू लगातार कमेंट्री बॉक्स में अलग-अलग तीखी बहस में शामिल हो रहे हैं. इससे आईपीएल का बाहरी रोमांच बढ़ रहा है.
Source link
Railways rationalises passenger fares from December 26; non-AC travel to cost Rs 10 more for 500 km
In a statement, the Indian Railways said that over the past decade it has significantly expanded its network…

