Sports

क्या क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं जोश बटलर? धाकड़ बल्लेबाज ने किया खुद खुलासा



नई दिल्ली: इंग्लैंड टीम एशेज सीरीज हार चुकी है. वह सीरीज में 3-0 से पीछे चल रहा है. एशेज सीरीज में अब तक लचर प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का कोई इरादा नहीं है और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक के अचानक संन्यास लेने पर निराशा जताई. 
खराब फॉर्म से जूझ रहा ये बल्लेबाज
इस समय सीमित ओवरों के क्रिकेट के शीर्ष बल्लेबाजों में से एक बलटर एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट में अब तक सिर्फ 19.20 की औसत से रन बना पाए हैं. वह मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में हिट विकेट आउट हुए और उन्होंने सीरीज में विकेट के पीछे कई कैच भी टपकाए. बटलर ने हालांकि पांच जनवरी से यहां शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से पूर्व खेल के तीनों प्रारूपों में खेलने की प्रतिबद्धता जताई.
बटलर ने खुद किया खुलासा
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने उनके हवाले से कहा, ‘निश्चित तौर पर यह मेरी महत्वाकांक्षा है. मुझे अपने परिवार का समर्थन हासिल है जिन्होंने मेरा और मेरे करियर का समर्थन किया है और इसके लिए काफी बलिदान दिए हैं. इससे आपको काफी प्रेरणा मिलती है.  इससे निश्चित तौर पर खेलते रहने की मेरी इच्छा बनी रहती है.’ डिकॉक के 29 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले के बारे में पूछने पर बटलर ने कहा कि वह इस फैसले से निराश हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के कदम का समर्थन करते हैं. बटलर ने कहा, ‘यह (टेस्ट से संन्यास) क्विंटन की निजी स्थिति है लेकिन क्रिकेट के प्रशंसक और उनके प्रशंसक के रूप में मैं निराश हूं कि वह इस स्थिति में है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे उसे बल्लेबाजी करते, विकेटकीपिंग करते और टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखना पसंद है. वर्ल्ड क्रिकेट को इस प्रारूप में उसकी कमी खलेगी, लेकिन मैं अपने लिए सही फैसला करने के लिए उसकी सराहना करता हूं.
राजस्थान ने किया रिटेन 
आईपीएल में जोश बटलर राजस्थान की तरफ से खेलते हैं. वह हमेशा ही लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. वह जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उनके इसी खेल को देखते हुए राजस्थान की टीम ने उन्हें रिटेन किया है. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के दम राजस्थान टीम को कई मैच जिताए हैं. 



Source link

You Missed

PM’s ‘Mann Ki Baat’ appreciates Ambikapur’s unique ‘garbage cafe’
Top StoriesOct 26, 2025

प्रधानमंत्री का ‘मann ki baat’ अम्बिकापुर के अनोखे ‘गड्ढा कैफे’ की प्रशंसा करता है

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने 127वें ‘मann ki baat’ कार्यक्रम में उत्तरी छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर…

Chhath homecoming of Bihar migrants may boost voter turnout in Assembly polls
Top StoriesOct 26, 2025

बिहारी प्रवासियों की छठ पूजा के लिए घर वापसी विधानसभा चुनावों में मतदाता संख्या में वृद्धि कर सकती है

बिहार विधानसभा चुनाव में श्रमिकों की भूमिका पर चर्चा जारी है। आरजेडी के नेताओं ने इस बात से…

बुज़ुर्ग सिख का PAK गांव दौरा, हिंदू-सिख न मिले, वीडियो देख आंसू रुकेंगे नहीं
Uttar PradeshOct 26, 2025

गोला रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु निर्माण के चलते 29 अक्टूबर से 16 नवंबर तक बंद, प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग जारी किया

गोला रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु निर्माण के चलते 29 अक्टूबर से 16 नवंबर तक बंद लखीमपुर खीरी जिले…

Scroll to Top