Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हरा दिया. आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में लखनऊ को 4 रन से जीत मिली. इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए और ईडन गार्डन्स गेंदबाजों के लिए कब्रगाह बन गया. मैच में कुल 472 रन बने. मुकाबले के दौरान शार्दुल ठाकुर एक अलग कारण से चर्चा में रहे.
एक ओवर में 5 वाइड
शार्दुल ठाकुर ने एक ओवर में पांच वाइड गेंदें फेंकी, जिससे उन्होंने 11 गेंदों का ओवर डाला. मैच के 13वें ओवर के दौरान शार्दुल ने पहली पांच गेंदों पर लगातार पांच वाइड गेंदें फेंकी, जिससे कप्तान ऋषभ पंत निराश दिखे. आईपीएल 2025 में अब तक शानदार फॉर्म में चल रहे इस तेज गेंदबाज को ओवर में बाद में लय मिली, लेकिन रहाणे ने चौथी गेंद पर उन्हें चौका जड़ दिया. इससे शार्दुल का हौसला नहीं डिगा और उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर केकेआर के कप्तान को निकोलस पूरन के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया.
5 consecutive wides by shardul thakur what’s going on? #kkrvslsg pic.twitter.com/BMb0v4UTBv
— Naman (@kingisfurious) April 8, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आखिरी ओवर में हार गया KKR, लखनऊ को मिली तीसरी जीत, निकोलस पूरन-मिचेल मार्श बने हीरो
शार्दुल ने लिए दो बड़े विकेट
इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 52 रन दिए. उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट भी लिए. शार्दुल ने रनों की बारिश वाले मैच में अजिंक्य रहाणे और आंद्रे रसेल का विकेट लेकर मैच को पलट दिया. वह सीजन में अब तक 5 मैचों में 9 विकेट हासिल कर चुके हैं. शार्दुल को आईपीएल ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था. वह मोहसिन खान के चोटिल होने के बाद लखनऊ की टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: 7 चौके, 8 छक्के…39 गेंद पर प्रियांश आर्य ने ठोक दिया शतक, चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मचाई खलबली
मैच में क्या हुआ?
ईडन गार्डन्स में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लखनऊ ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 238 रन बनाए. जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 234 रन ही बना सकी. कोलकाता को सीजन में पांच मैचों में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ को तीसरी जीत मिली है.
Source link
SHANTI Bill bulldozed in Parliament not only for ‘TRUMP but also for ADANI’: Congress
Stating that US President Donald Trump has just signed the National Defence Authorisation Act for the US fiscal…

