Health

Face care tips 3 things will change the tone of face gora hone ka tarika brmp | चेहरे की रंगत बदल देंगी ये 3 चीजें, नहीं पड़ेगी महंगी क्रीम लगाने की जरूरत, गायब होंगे दाग-धब्बे



Face care tips: अपनी त्वचा की देखभाल करना हम सभी के लिए बेहद जरूरी है, ऐसा इसलिए क्योंकि ये हमारे शरीर की ऊपरी और सबसे नाजुक परतों में से एक है, जिससे हमारी शरीर की सुंदरता भी जुड़ी हुई है. अगर आप चेहरे को ग्लो वापस पाना चाहती हैं या फिर दाग-धब्बों के निजात चाहती हैं तो ये खबर आपके काम की है. 
स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कुछ घरेलू चीजों की मदद से आप चेहरे का खास ख्याल रख सकती हैं. इनमें दही, कॉफी और शहद शामिल है. ये वो तीन चीजें हैं, जो आपके चेहरे की रंगत बदल सकती हैं. जानिए इसके फायदे…
रूखी त्वचा से छुटकारा दिलाएंगे ये फेस पैक (These face packs will get rid of dry skin)
1. कॉफी2. शहद3. दही
1. कॉफी मास्क
सबसे पहले आप1 बड़ा चम्मच कॉफी लें.
कोको पाउडर, शहद और दूध की जरूरत होगी. 
एक बाउल में सारी सामग्री मिलाकर पेस्ट बना लें. 
तैयार हुए मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं. 
इसे 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर धो लें. 
सप्ताह में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 
लाभ- चेहरे पर कील मुंहासे हों तो यह फेस पैक फायदेमंद है. क्योंकि कॉफी मुंहासों को रोकती है और रक्त प्रवाह को उत्तेजित करती है, जबकि कोको पाउडर एक समृद्ध एंटीऑक्सीडेंट है और इसलिए क्षतिग्रस्त त्वचा के लिए फायदेमंद है.
2. शहद-एवोकैडो
सबसे पहले 2 चम्मच मैश हुआ एवोकैडो लेना होगा.
1 चम्मच शहद,1 चम्मच गुलाब जल की जरूरत होगी. 
इन सभी को मिलाकर अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 
10 मिनट बाद जब ये सूख जाए तो इसे धो लें. 
आप इस पैक को सप्ताह में एक बार लगा सकते हैं.
लाभ- चेहरे का ग्लो वापस लाने के लिए ये पैक लाभकारी है, क्योंकि एवोकैडो पल्प में बी-कैरोटीन और लेसिथिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट की प्रचुर मात्रा होती है, जो आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं, जबकि शहद त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है.
3. दही का फेस पैक
इसके लिए आपको 2 बड़े चम्मच दही लेना है.
अब 1 बड़ा चम्मच शहद और एक चुटकी हल्दी की जरूरत होगी.
इन सामग्री को मिलाकर अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 
20 मिनट बाद इसे धो लें. 
आप इस पैक को सप्ताह में दो बार लगा सकते हैं. 
लाभ- इस फेस पैक का अपना फायदा है, क्योंकि दही लैक्टिक एसिड और अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड से भरपूर होता है, जो मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है. शहद त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है और हल्दी एक एंटीबैक्टिरियल एजेंट के रूप में काम करती है, जिससे मुंहासों को रोका जा सकता है.
ये भी पढ़ें; Health tips: 40 की उम्र के बाद आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां? घेर सकती हैं गंभीर बीमारियां
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​​
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Rijiju calls Rahul Gandhi’s Haryana poll claims 'false and baseless', says attempts to defame India will fail
Maharashtra farmer gets Rs 6 aid for crop losses; says can't even buy cup of tea with it
Top StoriesNov 5, 2025

महाराष्ट्र के किसान को फसल नुकसान के लिए 6 रुपये की सहायता मिली, बोले – इससे एक कप चाय भी खरीद नहीं सकते

किसानों को 6 रुपये का ही भुगतान, सरकार को शर्म आनी चाहिए: किसान महाराष्ट्र के कुछ जिलों में…

Scroll to Top