Health

Vitamin D deficiency has become a major health challenge in India one in five people is affected by it | ऑफिस में AC, घर में परदे और बाहर धूप की दूरी! कैसे मॉडर्न लाइफस्टाइल बना रही है भारत को ‘विटामिन-डी डिफिशियेंट’?



भारत एक ऐसा देश है जहां साल भर धूप की कोई कमी नहीं होती, फिर भी देश की बड़ी आबादी विटामिन डी की कमी से जूझ रही है. हाल ही में ICRIER और ANVKA फाउंडेशन द्वारा किए गए एक अध्ययन में सामने आया कि हर पांचवां भारतीय इस कमी से जूझ रहा है. यह समस्या देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग लेवल की है, लेकिन पूर्वी भारत में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है, जहां लगभग 39% लोग इस कमी से पीड़ित पाए गए.
विटामिन डी की कमी के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी बदलती लाइफस्टाइल है. आज के दौर में शहरी जीवन का मतलब है कि सुबह से शाम तक एसी ऑफिस में बैठना, घर पर मोटे परदों के पीछे रहना और बाहर निकलते समय सनस्क्रीन लगाना या छाता लेकर निकलना. इन सभी चीजों का असर यह होता है कि शरीर को नेचुरल रूप से मिलने वाला विटामिन डी अब नहीं मिल पाता.
ऑफिस के लंबे घंटे, स्क्रीन टाइम और इनडोर एक्टिविटीज के कारण लोग धूप में कुछ मिनट भी नहीं बिता पाते. वहीं, महिलाएं विशेष रूप से ज्यादा प्रभावित हैं क्योंकि पारंपरिक कपड़े, धूप से बचने की सामाजिक सोच और घरेलू जिम्मेदारियों के चलते वे भी पर्याप्त सूरज की रोशनी नहीं ले पातीं.
विटामिन डी की कमी सिर्फ हड्डियों तक सीमित नहींविटामिन डी की कमी से सिर्फ हड्डियां ही नहीं, पूरा शरीर प्रभावित होता है. इससे बच्चों में रिकेट्स और बड़ों में हड्डियों की कमजोरी (ऑस्टियोमलेशिया) जैसी समस्याएं होती हैं. इसके साथ ही मसल्स की कमजोरी, थकान, मूड में उतार-चढ़ाव और डिप्रेशन भी हो सकते हैं. यह कमी दिल की बीमारी, मधुमेह और कुछ प्रकार के कैंसर के खतरे को भी बढ़ा सकती है.

एक्सपर्ट का क्या कहनाआकाश हेल्थकेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर और स्टडी के को-ऑथर डॉ. आशीष चौधरी का कहना है कि विटामिन डी की कमी एक मूक महामारी है. यह सिर्फ हड्डियों की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे शरीर के इम्यून सिस्टम को प्रभावित करती है और गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है. इस पर ध्यान देना जरूरी है क्योंकि इसका असर सिर्फ पर्सनल हेल्थ पर नहीं, बल्कि पूरे देश की हेल्थकेयर सिस्टम और आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है.
समाधान क्या है?विशेषज्ञों का मानना है कि इस चुनौती से निपटने के लिए एक नेशनल लेवल की स्ट्रेटेजी की जरूरत है. इसमें शामिल होना चाहिए:- दूध, तेल और अनाज जैसे रोजमर्रा के फूड में विटामिन डी का फोर्टिफिकेशन.- खतरे वाले ग्रुप को विटामिन डी सप्लीमेंट निःशुल्क या रियायती दर पर उपलब्ध कराना.- बड़े लेवल पर जागरूकता अभियान, खासतौर पर स्कूलों, ऑफिस और हेल्थ सेंटर के जरिए- सस्ते और सरल जांच विकल्पों की उपलब्धता.- अलग-अलग मंत्रालयों और संगठनों के बीच समन्वय. -2047 के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 



Source link

You Missed

Bangladesh NSA meets Doval, invites him to visit Dhaka
Top StoriesNov 20, 2025

बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने दोवरल से मुलाकात की, उन्हें ढाका में आमंत्रित किया

नई दिल्ली: बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार खलीलुर रहमान ने बुधवार को नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रीय…

Al Falah Group chairman's family property in MP's Mhow gets notice for unauthorised construction
Top StoriesNov 20, 2025

मध्य प्रदेश के मHOW में अल फालाह ग्रुप के अध्यक्ष के परिवार की संपत्ति के अवैध निर्माण के लिए नोटिस

यदि निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है, तो कैंटोनमेंट बोर्ड ने हटाने की कार्रवाई शुरू कर देगा…

BJP leads in dynastic politics in upcoming Maharashtra local body polls
Top StoriesNov 20, 2025

महाराष्ट्र आगामी जिला परिषद चुनावों में भाजपा का वंशवादी राजनीति में नेतृत्व

महाराष्ट्र में इस साल डायनेस्टिक पॉलिटिक्स की एक निराशाजनक प्रवृत्ति देखी गई, जिसमें कम से कम 33 बीजेपी…

Scroll to Top