Virat Kohli: भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ सोमवार को खेले गए IPL मैच में विराट कोहली ने एक ऐसा महारिकॉर्ड बना दिया है, जिससे भारत के अन्य बल्लेबाज बहुत दूर हैं. विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. 36 साल के विराट कोहली ने सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ IPL मैच में 42 गेंदों पर 67 रन बनाए. विराट कोहली की पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास
विराट कोहली ने 403 मैच और 386 पारियों में 13,000 टी20 रनों का आकंड़ा छू लिया है. टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 13,000 रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. क्रिस गेल ने 389 मैच और 381 पारियों में 13,000 टी20 रनों का आकंड़ा पार किया था. विराट कोहली के टी20 रनों की कुल संख्या अब 13,050 हो गई है, जिसमें 9 शतक और 99 अर्धशतक शामिल हैं. विराट कोहली 13,000 टी20 रनों तक पहुंचने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं.
विराट कोहली अच्छी फॉर्म में
बता दें कि ओवरऑल टी20 क्रिकेट में विराट कोहली से पहले क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, कीरोन पोलार्ड और शोएब मलिक ने ही 13,000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है. विराट कोहली आईपीएल 2025 में अच्छी फॉर्म में हैं. विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शुरुआती IPL मैच में नाबाद 59 रन बनाए थे. विराट कोहली ने इसके बाद चेपॉक में बल्लेबाजी के लिए कठिन पिच पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 31 रन बनाए. विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 रन बनाए. विराट कोहली ने इसके बाद फिर वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 गेंदों पर 67 रन बनाए.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 463 मैचों में 14562 रन
2. एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) – 494 मैचों में 13610 रन
3. शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 555 मैचों में 13557 रन
4. कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) – 695 मैचों में 13537 रन
5. विराट कोहली (भारत) – 403 मैचों में 13050 रन
सबसे तेज 13000 टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. क्रिस गेल – 381 पारियों में
2. विराट कोहली – 386 पारियों में
3. एलेक्स हेल्स – 474 पारियों में
4. शोएब मलिक – 487 पारियों में
5. कीरोन पोलार्ड – 594 पारियों में
Indian Army to induct one lakh 9 mm Pistols
These personal weapons will be used by the troops deployed in all terrains: plains, desert and high-altitude (upto…

