MI vs RCB IPL 2025: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच सोमवार (7 अप्रैल) को हुए आईपीएल 2025 के मुकाबले में स्टार भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. वह वानखेड़े स्टेडियम में 17 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी टीम को घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा. यह मुंबई की सीजन में पांच मैचों में चौथी हार है.
20 रन तक भी नहीं पहुंचे हिटमैन
रोहित के लिए यह आईपीएल सीजन अब तक निराशाजनक रहा है. वह 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाए हैं. उनके खराब फॉर्म का असर टीम के ऊपर साफ दिखाई दे रहा है. वह अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रहे हैं. इस कारण मध्य क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ जाता है. रोहित सीजन में अब तक 0, 8, 13, 17 का ही स्कोर बना पाए हैं. वह एक मैच में अनफिट होने के कारण नहीं खेल पाए थे.
विराट ने ऐसे फंसाया
रोहित ने दो चौकों और एक छक्के के साथ अच्छी शुरुआत की, लेकिन यश दयाल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. रोहित का बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. यह बात विराट कोहली अच्छी तरह से जानते हैं. उन्होंने अपने कप्तान रजत पाटीदार को दूसरे ओवर में ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को लाने के लिए कहा. यश दयाल ने विराट और रजत के फैसले को सही साबित किया. उन्होंने चौथी गेंद पर रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया.
ये भी पढ़ें: RCB ने मुंबई इंडियंस को दे दिया शॉक, समंदर किनारे हुई रनों की बारिश, आखिरी ओवर में हारी हार्दिक की टीम
आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
0 (4) बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स8 (4) बनाम गुजरात टाइटंस13 (12) बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स17 (9) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रोहित शर्मा की कमजोरी
रोहित शर्मा का 2024 से बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ टी20 मैचों में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ 26 पारियों में 249 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 12 बार आउट हुए हैं. उनका औसत 20.75 का रहा है.
ये भी पढ़ें: Video: कमबैक मैच में खाली हाथ लौटे जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली ने छक्के से किया स्वागत
मैच में क्या हुआ?
मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन बनाए. जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 209 रन ही बना पाई. कोहली ने 42 गेंद पर 67 रन बनाए. रजत ने 32 गेंद पर 64 रन ठोके. जितेश शर्मा ने 19 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाए. जवाब में मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 29 गेंद पर 56 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंद पर 42 रन बनाए.
Indian Army to induct one lakh 9 mm Pistols
These personal weapons will be used by the troops deployed in all terrains: plains, desert and high-altitude (upto…

