Sports

ICC took action against Pakistan Cricket team for 3rd time in 10 days repeated big mistake against New Zealand | सुधर नहीं रहा पाकिस्तान…10 दिन में आईसीसी ने तीसरी बार की कार्रवाई, फिर कट गई जेब



Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुरे दौर से गुजर रही है. चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद कीवियों के खिलाफ वनडे सीरीज 0-3 से हार मिली. अब पाकिस्तान पर शनिवार को माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
आईसीसी ने क्या कहा?
आईसीसी ने कहा, “हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज में पाकिस्तान पर लगातार तीसरे मैच में जुर्माना लगाया गया है.” सीरीज का पहला वनडे 29 मार्च को, दूसरा 2 अप्रैल को और तीसरा 5 अप्रैल को हुआ था. तीसरी बार जुर्माने की घोषणा सोमवार को की गई. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को कहा कि एलीट पैनल के मैच रेफरी जैफ क्रो ने पाकिस्तान को समय छूट को ध्यान में रखते हुए निर्धारित लक्ष्य से एक ओवर कम पाए जाने के बाद यह प्रतिबंध लगाया.
ये भी पढ़ें: टूट जाएगी महान बॉक्सर मैरी कॉम की शादी? 20 साल पहले थामा था इस फुटबॉलर का हाथ, फिल्मी है लव स्टोरी
रिजवान ने मानी गलती
आईसीसी ने एक बयान में कहा, “खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है. खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत प्रति ओवर जुर्माना लगाया जाता है जो उनकी टीम आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है.” मैदानी अंपायरों क्रिस ब्राउन और पॉल रीफेल के साथ तीसरे अंपायर माइकल गफ और चौथे अंपायर वेन नाइट्स द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद रिजवान ने अपराध स्वीकार कर लिया.
ये भी पढ़ें: England Cricket: जोस बटलर के बाद यह खिलाड़ी बना इंग्लैंड का नया कप्तान, अंडर-19 वर्ल्ड कप में था कैप्टन
पाकिस्तान फिर हारा
इस मैच को जीतकर न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में पाकिस्तान का सफाया कर दिया. बारिश के कारण मैच को 42-42 ओवर का कर दिया गया था. कीवी ने 42 ओवरों में 8 विकेट पर 264 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवरों में 221 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड ने 43 रन से मैच को जीत लिया. उसके लिए तेज गेंदबाज बेन सीयर्स ने लगातार दूसरी बार मैच में पांच विकेट लिए.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

strange mla got photo Click with person sitting on wheelchair suddenly stood up viral video, ये तो जादुई व्हील चेयर है! जिसने भी देखा ये वायरल वीडियो, दंग रह गया, विधायक ने खुद ही बताया सच

सुल्तानपुर: यूपी का सुल्तानपुर इस समय सुर्खियों में है. यहां पर एक अजब-गजब का मामला सामने आया है,…

Scroll to Top