नई दिल्ली: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 113 रनों के से धमाकेदार अंदाज में जीता है. इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग (Johannesburg) में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया सीरीज जीत मैच जीतना चाहेगी. अब टीम इंडिया में कई मैच विनर खिलाड़ी शामिल है. ऐसे में विराट कोहली जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगे. साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में बदलाव होने तय हैं. वहीं, कोहली दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
ऐसी रहेगी ओपनिंग जोड़ी
भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल होने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हैं. उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने ओपनिंग की जिम्मेदारी बखूबी संभाली है. राहुल ने पहले टेस्ट मैच में शानदार 123 रन बनाकर शतक लगाया. वहीं, मयंक ने 60 रनों का योगदान दिया था. ऐसे में इन दोनों ही बल्लेबाजों का मैच में उतरना तय है. तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को अपनी काबिलियत साबित करने का एक और मौका दिया जा सकता है. चौथे नंबर पर विराट कोहली का उतरना तय है. वह दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. इस साल के शुरुआत में ही वह शतक लगाकर फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे.
ऐसा रहेगा मिडिल ऑर्डर
पांचवें नंबर के लिए मैदान में कई दावेदार हैं. भारत के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दोनों ही शानदार बल्लेबाज हैं. रहाणे काफी दिनों से अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं, अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आतिशी शतक लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को बहुत ही फायदा होता है. ऐसे में कोहली इस बल्लेबाज को टीम में शामिल कर सकते हैं. पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम इंडिया के लिए कई बड़ी पारियां खेली हैं. फिलहाल वह भारत के नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वह लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. छठे नंबर पर उनका उतरना पक्का है.
यह भी पढ़े: बुमराह से भी ज्यादा घातक ये गेंदबाज टीम में हुए शामिल, खौफ में अफ्रीकी बल्लेबाज!
विराट को इन गेंदबाजों पर विश्वास
साउथ अफ्रीका की पिचें हमेशा ही तेज गेंदबाजों की मददगार होती हैं. ऐसे में भारत चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ऑलराउंडर की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते हैं. वह धाकड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ घातक गेंदबाजी में भी माहिर खिलाड़ी हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का उतरना पक्का है. इन दोनों ने ही पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा रख दीं थी. वहीं, उमेश यादव (Umesh Yadav) को मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. स्पिनर की जिम्मेदारी सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) निभाते हुए नजर आ सकते हैं.
कोहली करेंगे इन प्लेयर्स को बाहर?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पहले टेस्ट मैच में बुरी तरीके से फ्लॉप साबित हुए थे. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह श्रेयस अय्यर को शामिल किया जा सकता है. वहीं, मोहम्मद सिराज की जगह घातक गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को शामिल किया जा सकता है. उमेश बुलेट की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
Himachal targets over 90% renewable energy; aims to become Green Energy State by 2026
CHANDIGARH: With the objective of making Himachal Pradesh self-reliant in the energy sector, the state government has set…

