Chennai Super Kings vs Delhi Capitals: आईपीएल के सबसे महान खिलाड़ियों में एक महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों खराब फॉर्म के कारण आलोचकों के निशाने पर हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 बार चैंपियन बनाने वाले धोनी तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं. आईपीएल 2025 में टीम के लगातार तीन हार के कारण उनके ऊपर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं. 43 साल की उम्र में भी मैदान पर अपनी उपस्थिति मात्र से प्रशंसकों में उन्माद भरने वाले इस दिग्गज पर उनके पूर्व साथी ने बड़े सवाल उठाए हैं.
धोनी-शंकर नहीं दिला पाए जीत
चेन्नई ने इस सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला मैच जीता था. उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. वह आठ या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. इस कारण उनकी आलोचना हुई है. दिल्ली के खिलाफ मैच में वह सातवें नंबर पर उतरे, लेकिन मैच को फिनिश नहीं कर पाए. चेन्नई को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए. चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन ही बना पाई. विजय शंकर 54 गेंद पर 69 और धोनी 26 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट का गजब रिकॉर्ड, पूरे करियर में कभी भी जीरो पर आउट नहीं हुए दुनिया के ये 4 खतरनाक बल्लेबाज
संन्यास लेने का सही समय 2023 में था: मनोज तिवारी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने क्रिकबज पर धोनी के आईपीएल में लंबे समय तक बने रहने के बारे में बोलते हुए कोई कसर नहीं छोड़ी. उनका मानना है कि धोनी को सीएसके की आईपीएल 2023 की जीत के बाद संन्यास ले लेना चाहिए था. मनोज तिवारी ने कहा, ”मुझे लगता है कि उनके लिए संन्यास लेने का सही समय 2023 में था, जब उन्होंने आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. उन्हें तभी संन्यास ले लेना चाहिए था.”
धोनी की इज्जत पर सवाल
पुणे सुपर जाएंट्स में धोनी के साथ आईपीएल में खेलने वाले मनोज तिवारी ने आगे कहा, ”क्रिकेट से उन्होंने जो प्रसिद्धि, नाम और सम्मान अर्जित किया – जिस तरह से वह पिछले दो सालों से खेल रहे हैं, उससे वह थोड़े फिसल रहे हैं.” दिल्ली के खिलाफ हालिया हार के बाद फैंस काफी निराश नजर आए और चेन्नई की टीम पर कई सवाल उठाए.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान पर शर्मनाक घटना, दर्शकों से भिड़ गया पाकिस्तानी क्रिकेटर, हाथापाई की आ गई नौबत
‘वह उस चमक को खो रहे’
मनोज तिवारी ने आगे कहा, ”प्रशंसक उन्हें इस तरह देखते हुए सहन नहीं कर पा रहे हैं और वह उस चमक को खो रहे हैं. सालों में उन्होंने प्रशंसकों में जो विश्वास बनाया – खासकर चेन्नई के प्रशंसकों के दिलों में – पिछले मैच के बाद यह एक संकेत होना चाहिए था कि अब यह काम नहीं कर रहा है. चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने हाल ही में धोनी की निचली बल्लेबाजी स्थिति का बचाव करते हुए आईपीएल 2023 से पूर्व कप्तान की घुटने की चोट का हवाला दिया. फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी 10 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी नहीं कर सकते.
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

