लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत और युवा गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर आईपीएल के नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया गया. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने शुक्रवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हरा दिया था. ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, क्योंकि उनकी टीम ने मैच के दौरान तय समय में ओवर पूरे नहीं किए. यह इस सीजन में लखनऊ का पहला ऐसा मामला था.
ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना
नियमों के अनुसार, टीम को समय पर ओवर खत्म करने होते हैं और कप्तान होने के नाते पंत को इसकी जिम्मेदारी दी गई. आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर आईपीएल 2025 के मैच नंबर 16 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. किसी भी गेंदबाजी टीम के लिए 20 ओवर पूरे करने का निर्धारित समय 90 मिनट है. लखनऊ की टीम निर्धारित समय से एक ओवर पीछे चल रही थी. इस कारण उसे अंतिम ओवर में 30 गज के बाहर एक फील्डर कम रखने के लिए मजबूर होना पड़ा.
लाइव मैच में दिग्वेश की हरकत से हुआ विवाद
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के 23 साल के लेग स्पिनर दिग्वेश सिंह पर और बड़ा जुर्माना लगा. उन्हें मैच फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा देना होगा. उन पर यह जुर्माना गलत भाषा का प्रयोग करने के कारण लगाया गया, जो आईपीएल के नियम 2.5 का उल्लंघन है. दिग्वेश राठी ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नमन धीर को आउट करने के बाद फिर से नोटबुक लिखने की शैली में जश्न मनाया. बीसीसीआई के अनुसार, ‘इस सत्र में आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत यह उनका दूसरा अपराध था और इसके लिए उनके खाते में एक और डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है. इस तरह से उनके नाम पर अब दो डिमेरिट अंक जमा हो गए हैं.’
BCCI ने लिया बड़ा एक्शन
यह इस सीजन में दिग्वेश सिंह का दूसरा ऐसा मामला था. इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 अप्रैल को भी उन्हें चेतावनी दी गई थी और अब उनके नाम कुल तीन डिमेरिट पॉइंट्स हो गए हैं. आईपीएल के अनुसार, इस स्तर के मामलों का फैसला मैच रेफरी करते हैं और उनका निर्णय अंतिम माना जाता है. मैदान के बाहर इन घटनाओं के बावजूद लखनऊ की टीम के लिए यह रात खास रही. एडेन मार्कराम और मिचेल मार्श की अर्धशतकीय पारियों ने मजबूत शुरुआत दी. बाद में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई की वापसी रोक दी. दिग्वेश सिंह, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान ने आखिरी ओवरों में एक-एक विकेट लेकर लखनऊ सुपर जाएंट्स की सीजन की पहली घरेलू जीत पक्की कर दी. एलएसजी की यह चौथे मैच में दूसरी जीत थी और यह टीम मुंबई इंडियंस से एक पायदान ऊपर छठे स्थान पर है.
Aaj ka mesh rashifal kya hai I Aries horoscope today I आज का मेष राशिफल क्या है I आज का लव राशिफल
Last Updated:December 15, 2025, 00:11 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 15 December 2025 : मेष राशि के लिए आज…

