Uttar Pradesh

UP Top News Live: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का 2 नर्सों पर एक्शन, नहीं रही UP पुलिस की लेडी डॉग डायना

Last Updated:April 05, 2025, 08:42 ISTUP Top News Live: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजे पाठक का अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन सामने आया. मामले की जांच में दो नर्सों को हटा दिया गया. उधर यूपी पुलिस की जासूस लेडी डॉग की मौत हो …और पढ़ेंयहां पढ़ें यूपी के ताजा समाचार…
Shahjahanpur News: ठेके का कर्मचारी बना गांजा तस्करशाहजहांपुर की पुलिस ने शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने एक गांजा ठेके के कर्मचारी को अवैध रूप से गांजे की तस्करी करते गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से एक किलो अवैध गांजा बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि गांजा तस्कर गांजा ठेके का कर्मचारी है. सेलेरी न मिलने पर उसने नायाब तरीका अपनाया था.

Mathura News: वक्त बिल के बाद अब संतों कर डाली नई डिमांड

संसद के दोनों सदनों में वफ्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद अब साध्वी ऋतंभरा और अनिरुद्धचार्य ने अब जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग उठा दी है. साध्वी ऋतंभरा ने वफ्फ बिल पास होने पर सरकार के कदम की सराहना की और कहा कि जिसको विरोध करना है वह करता रहे, लेकिन वफ्फ बिल आने से मुस्लिम समाज के लोगों का भला होगा. वहीं ठेकेदारों की मनमानी खत्म हुई है. साध्वी ने कहा कि आज सनातन की संख्या में लगातार कमी आ रही है और भारत मां पर लगातार जनसंख्या का बोझ बढ़ रहा है. लगातार जनसंख्या में इजाफा होने से संसाधनों में कमी आ रही है और जब जब जनसंख्या कम हुई है तब तब सनातन खतरे में आया है. इसीलिए हम भी लगातार सनातनियों से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील करते रहते हैं. यदि जनसंख्या बिल आयेगा तो यह राष्ट्र हित में होगा और मुझे उम्मीद है कि सरकार को इस पर विचार करना चाहिए ताकि संख्य अनुपात पर नियंत्रण हो सके.

Hardoi News: हरदोई में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का एक्शन

हरदोई जिले के शाहाबाद के ग्राम सुहागपुर के रहने वाले कमल किशोर गर्भवती पत्नी को लेकर सीएचसी पहुंचे थे. आरोप है कि प्रसव से पहले कर्मचारियों ने पैसे मांगे. प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मृत्यु हो गई. परिजनों ने हंगामा किया था. जिस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना का संज्ञान लिया. हरदोई सीएमओ को मामले की जांच के आदेश दिए. सीएमओ ने जांच कराई. जांच के बाद घटना के वक्त ड्यूटी पर मौजूद दो नर्सों को नया गांव स्थित ट्रॉमा सेंटर से संबद्ध कर दिया गया है. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक और अन्य कर्मचारियों की भूमिका की जांच कराई जा रही है.

Barabanki News: जासूस लेडी डॉग की मौतमर्डर, लूट-डकैती और चोरी जैसी वारदातों को अपने खास गुणों से एक्सपोज करने वाली बाराबंकी पुलिस विभाग की चहेती लेडी स्क्वाड ‘डायना’ का निधन हो गया. वह जिले में पिछले 6 साल से पुलिस विभाग मे सेवा दे रही थी. ‘डायना’ की इस असमय मौत पर पुलिस विभाग में शोक का माहौल है, पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल में एक जवान की तरह डायना को बाकायदा सलामी देकर उसके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उसे भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर अंतिम यात्रा के लिए रुखसत किया गया. साल 2014 में बरेली में जन्मी डायना बरेली जोन में टॉपर थी.
Location :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :April 05, 2025, 07:05 ISThomeuttar-pradeshडिप्टी CM ब्रजेश पाठक का नर्सों पर एक्शन, नहीं रही UP पुलिस की लेडी डॉग डायना

Source link

You Missed

Cancer drug leucovorin may show promise for autism treatment, administration officials say
HealthSep 23, 2025

कैंसर दवा ल्यूकोवोरिन ऑटिज्म के इलाज के लिए आशा की किरण दिखा सकती है, प्रशासन के अधिकारी कहते हैं

न्यूयॉर्क, 20 सितंबर – अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक बार फिर से एक ऐसी दवा की ओर इशारा…

Scroll to Top