LSG vs MI Last Over: IPL 2025 में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की टीम ने बड़ा कमाल करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) को आखिरी ओवर तक खिंचे एक रोमांचक मुकाबले में 12 रन से हरा दिया. लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच के आखिरी ओवर में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) के मुंह से जीत छीन ली. मुंबई इंडियंस (MI) को आखिरी 6 गेंदों में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे. मुंबई इंडियंस (MI) के लिए हार्दिक पांड्या और मिचेल सेंटनर क्रीज पर मौजूद थे.
हाथ से निकल गया मैच
हार्दिक पांड्या के पास हीरो बनने का मौका था, लेकिन वह नाकाम रहे. मुंबई इंडियंस की टीम को खराब बल्लेबाजी की कीमत चुकानी पड़ी और उसे लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की टीम ने 12 रन से हरा दिया. मुंबई इंडियंस (MI) के फैंस हार्दिक पांड्या और मिचेल सेंटनर के क्रीज पर रहते इस टीम की जीत की उम्मीद लगा बैठे थे, लेकिन लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज आवेश खान ने आखिरी ओवर में बाजी पलट दी. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को आखिरी 6 गेंदों पर जीत के लिए 22 रन की जरूरत थी, लेकिन आवेश खान ने सिर्फ 9 रन ही दिए. नतीजन मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ये मैच 12 रन से हार गई.
6 गेंदों में चाहिए थे 22 रन
मुंबई इंडियंस (MI) के सामने जीत के लिए 204 रन का टारगेट था. मुंबई इंडियंस (MI) का स्कोर 19वें ओवर के बाद 5 विकेट पर 182 रन था और जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 22 रन की जरूरत थी, जिसे आराम से बनाया जा सकता था. हार्दिक पांड्या के क्रीज पर रहते आखिरी 6 गेंदों पर जीत के लिए 22 रन बनाए जा सकते थे. हालांकि आवेश खान ने ऐसा नहीं होने दिया. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज आवेश खान ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या और मिचेल सेंटनर दोनों को बांधकर रखा. आवेश खान ने आखिरी ओवर में घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 9 रन ही दिए. हार्दिक पांड्या क्रीज पर खड़े होकर तमाशा देखते रह गए और मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 12 रन से मैच हार गई.
LSG vs MI मैच का आखिरी ओवर
पहली गेंद – आवेश खान की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने छक्का जड़ दिया (188/5 – 19.1 ओवर)
दूसरी गेंद – आवेश खान की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने 2 रन लिए (190/5 – 19.2 ओवर)
तीसरी गेंद – आवेश खान ने हार्दिक पांड्या के सामने डॉट गेंद फेंकी और इस पर कोई भी रन नहीं बना (190/5 – 19.3 ओवर)
चौथी गेंद – आवेश खान ने हार्दिक पांड्या के सामने डॉट गेंद फेंकी और इस पर कोई भी रन नहीं बना (190/5 – 19.4 ओवर)
पांचवीं गेंद – आवेश खान की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने एक रन लिया. (191/5 – 19.5 ओवर)
छठी गेंद – आवेश खान ने हार्दिक पांड्या के सामने डॉट गेंद फेंकी. इस पर कोई भी रन नहीं बना और LSG की टीम 12 रन से मैच जीत गई. (191/5 – 20 ओवर)
LSG ने MI को हराया
हार्दिक पांड्या ने टी20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लिए और सूर्यकुमार यादव ने 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ और लखनऊ सुपर जाएंट्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया. मुंबई के कप्तान पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए लेकिन लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आठ विकेट पर 203 रन बनाए. जीत के लिए 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी. शार्दुल ठाकुर (40 रन पर एक विकेट) ने 19वें ओवर में सिर्फ सात रन देकर किफायती गेंदबाजी की, जिसके बाद आवेश खान (40 रन पर एक विकेट) ने आखिरी ओवर में हार्दिक के सामने 22 रन का शानदार बचाव किया. मैच के 19वें ओवर में मुंबई की टीम ने तिलक वर्मा को रिटायर आउट करने का फैसला किया, लेकिन टीम को इसका कोई फायदा नहीं हुआ. तिलक ने 23 गेंद में 25 रन बनाए.
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

