Health

aging causes heart related complications this became the reason behind manoj kumar death | ओल्ड एज में क्यों परेशान करती है दिल की बीमारी, मनोज कुमार के निधन का बना कारण



Aging Causes Heart Disease: रोटी कपड़ा और मकान, पूरब और पश्चिम, उपकार और क्रांति जैसी मशहूर फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का निधन हो गया. 87 साल की उम्र में अभिनेता मनोज कुमार ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर ने बॉलीवुड और फैन्स को शोक में डाल दिया है. आपको बता दें, उनकी मृत्यु की वजह वृद्धावस्था में हुई दिल से जुड़े कॉम्प्लिकेशंस को बताई जा रही है. 
बुढ़ापे में क्यों परेशानी करती हैं दिल की बीमारियां?उम्र बढ़ने के साथ दिल की बीमारियां ज्यादा आम हो जाती हैं. 75 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में हार्ट की बीमारियां, युवा लोगों की तुलना में 10 गुना ज्यादा होता है. हालांकि इन बीमारियों के पीछे कई कारण होते हैं. उम्र के साथ हार्ट और ब्लड वेसल्स में कई बदलाव होते हैं, जिससे हार्ट से जुड़े रोगों का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही हाई बल्ड प्रेशर, हार्ट मसल्स कमजोर होना, डाइबिटीज, मोटापा, आदि भी बुढ़ापे में दिल की बीमारियों का कारण बन जाता है. इस खबर में हम आपको डीटेल में बताएंगे, कि किन वजहों से बुढ़ापे में दिल की बीमारी हो जाती है.
आर्टरी का सख्त होना (Atherosclerosis)जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, शरीर की आर्टरिज (arteries) धीरे-धीरे सख्त और पतली हो जाती हैं. इससे हार्ट को पर्याप्त खून नहीं मिल पाता, जिससे हार्ट अटैक या एंजाइना जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
हाई ब्लड प्रेशरबढ़ती उम्र के साथ हाई ब्लड प्रेशर का खतरा भी बढ़ जाता है, जो हार्ट पर दबाव डालता है और हार्ट फेलियर का कारण बन सकता है.
कोलेस्ट्रॉल और फैट जमा होनाउम्र के साथ बॉडी में खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) का लेवल बढ़ सकता है, जिससे आर्टरिज में प्लाक बनने लगता है.
फिजिकल एक्टिविटी की कमीबुज़ुर्गों में चलना-फिरना कम हो जाता है, जिससे हार्ट के मसल्स कमजोर होने लगते हैं. ऐसे में हार्ट की समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

SC says Governors can’t delay state bills indefinitely, but rejects fixed timelines for assent
Top StoriesNov 20, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल बिलों को अनंत काल तक नहीं रोक सकते, लेकिन स्वीकृति के लिए निश्चित समयसीमा को अस्वीकार कर दिया

अधिसूचना के कार्यात्मक भाग को पढ़ते हुए मुख्य न्यायाधीश गवई ने कहा कि राज्यपाल के लिए समयसीमा निर्धारित…

Congress calls US report on Pakistan’s ‘military success’ over India a severe diplomatic setback
देश में किस राज्‍य के सीएम को मिलती है सबसे कम सैलरी, नीतीश को कितना मिलेगा?

Scroll to Top