Uttar Pradesh

Farmer daughter srishti chaudhary won gold medal in weight lifting nodelsp



मेरठ. एक बार फिर खेल की दुनिया में मेरठ (Meerut) की बेटी ने कमाल किया है. मेरठ के एक छोटे से गांव की सृष्टि चौधरी (Srishti Choudhary) ने 199 किलोग्राम का वेट लिफ्ट कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में सोने का तमगा लेकर लौटी इस बेटी के लिए पूरा गांव स्वागत में उमड़ पड़ा. ढोल नंगाड़े के साथ जब इस बिटिया का स्वागत हो रहा था तो शुरुआत में तो लोगों ने समझा ये चुनावी शोर है. कोई नेता आने वाला होगा, लेकिन जब लोगों ने मेडल जीतकर लौटी चैंपियन को देखा तो उसे फूल माला पहनाने वालों की होड़ लग गई. बेटी के स्वागत को देखकर किसान पिता की आंखें भर आईं. पिता ने बेटी को पढ़ाने के साथ खेलने का भी पूरा मौका देने की बात कही.
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आंध्र प्रदेश के गुंटुर गई सृष्टि चौधरी ने वेट लिफ्टिंग 71 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. 199 किलोग्राम का वेट लिफ्ट कर इस बेटी ने गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया. सृष्टि ने बताया कि आंध्र के गुंटूर में सत्ताइस से तीस दिसम्बर तक ऑल इंडिया टूर्नामेटं आयोजित हुआ था. इस प्रतियोगिता में देश की अलग अलग यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी पहुंचे थे. मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर की छात्रा सृष्टि ने यूपी स्टेट यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में भी गोल्ड जीता था और अब ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में भी गोल्ड ही जीता.
दोनों मेडल लेकर जब बेटी पहुंची तो उसके चेहरे की ख़ुशी देखते ही बन रही थी. बिटिया बार-बार मुस्कुराते हुए सभी को दिखा रही थी. सृष्टि का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ को खेल विश्वविद्यालय का तोहफा दे रहे हैं. इससे वो बेहद ख़ुश हैं और उन्हें कोटि कोटि धन्यवाद देती है. सृष्टि आगे इंडिया रिप्रेजेंट करना चाहती है. एक छोटे से गांव सैनी की रहने वाली बिटिया की ख्वाहिश है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ओल्मिपक के पटल पर देश का तिरंगा शान से लहराए.
किसान पिता बेटी का स्वागत देखकर रो पड़े. बेटी को जब आम लोग चौराहे पर फूल माला पहना रहे थे. तो उनकी आंखे ख़ुशी से छलक उठीं. पिता ने बताया कि वो एक किसान हैं और तंगहाली और तमाम आलोचनाओं के बीच उन्होंने खेल की दुनिया में बेटी का नाम रोशन करने की ठानी है. बेटी उनकी उम्मीदों को पंख दे रही है. पिता ने कहा कि टेलेंट के साथ इंसाफ होना चाहिए. पिता ने कहा कि अब जबकि मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का तोहफा मिल रहा है तो अब कीचड़ में कमल खिलेगा मुरझाएगा नहीं.
उन्होंने कहा कि मेरठ खेल प्रतिभाओं का कुंभ है. सरकार खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए जो प्रयास कर रही है उसका वो स्वागत करते हैं. चैंपियन बिटिया के पिता ने कहा कि सृष्टि ओलम्पिक में पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करेगी.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: All India University Championship, Farmer Daughter Gold Medal Winner, Meerut news, Srishti Choudhary, UP news



Source link

You Missed

Samajwadi Party's Azam Khan gets bail in land grab case, to walk free after 23 months in jail
Top StoriesSep 18, 2025

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आजम खान को जमीन अधिग्रहण मामले में जमानत मिली, जेल से 23 महीने बाद आजाद होंगे

कानूनी मामलों से घिरे सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप…

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Scroll to Top