Health

most recommended age for family planning is before 30 know risk of late pregnancy | 30 से पहले फैमिली प्लानिंग की सलाह क्यों दी जाती है? लेट प्रेग्नेंसी में आ सकती है ये परेशानियां



वैसे तो आज के समय में 30 के बाद बच्चा करना बहुत ही कॉमन हो गया है. लेकिन उम्र के साथ प्रेगनेंसी से जुड़े रिस्क को नकारा नहीं जा सकता है. हालांकि महिलाएं अपने मेनोपॉज से पहले कभी भी प्रेग्नेंट हो सकती है, लेकिन आमतौर पर यह देखा गया है कि उम्र के साथ फर्टिलिटी कम होती जाती है. एग्स की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं रह जाती है जितनी की 20-30 की उम्र के दौरान होती है.
ऐसे में बायोलॉजिकल क्लॉक की इस रियलिटी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. यदि आप 30 या 35 के बाद प्रेगनेंसी प्लान कर रहे हैं तो आपको इन पेरशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 
इसे भी पढ़ें- 99% लोग नहीं जानते तरबूज सीड्स के ये फायदे, मैग्नीशियम की खान, मोटापा- हार्ट डिजीज में भी मददगार
ट्विन्स होने की संभावना
मायो क्लिनिक के अनुसार, बढ़ती उम्र के साथ ट्विन्स बेबी होने की संभावना बढ़ती जाती है. ऐसा हार्मोन में बदलाव के कारण होता है. हालांकि आईवीएफ इसमें अहम किरदार निभाता है. ऐसे में यदि आप केवल एक बच्चा चाहते हैं तो आपके लिए परेशानी हो सकती है.
जेस्टेशनल डायबिटीज 
जेस्टेशनल डायबिटीज का एक प्रकार है जो गर्भवती महिलाओं में ही होता है. इसका जोखिम आमतौर पर उन महिलाओं में ज्यादा होता है, जो लेट कंसीव करती हैं. समय पर इसका उपचार न किए जाने पर इससे बच्चा औसत से अधिक बड़ा हो सकता है. जिसके दौरान डिलीवरी में बहुत परेशानी होती है.  
प्रीमैच्योर डिलीवरी
प्रेगनेंसी के 37 वें हफ्ते से पहले होने वाली डिलीवरी को प्रीमैच्योर कहा जाता है. यह एक गंभीर स्थिति होती है, क्योंकि ऐसे में बच्चे का पूरा विकास नहीं हो पाता है. ऐसे में कई बार बच्चे को बचा पाना भी मुश्किल होता है. हालांकि प्रीमैच्योर डिलीवरी किसी भी महिला को हो सकती है लेकिन इसका जोखिम लेट प्रेगनेंसी में ज्यादा होता है.
सी-सेक्शन डिलीवरी
नेचुरल डिलीवरी को सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इसमें महिला की बॉडी बहुत जल्दी रिकवर करती है. लेकिन बढ़ती उम्र के साथ इसकी संभावना घटती जाती है, जिसके बाद सी-सेक्शन ही एक मात्र उपाय रह जाता है. 
क्रोमोसोमल कंडीशन
ज्यादा उम्र होने पर कंसीव करने वाली महिलाओं से जन्म लेने वाले बच्चों में डाउन सिंड्रोम जैसी कुछ क्रोमोसोमल कंडीशन का खतरा अधिक होता है. इसके अलावा लेट प्रेगनेंसी बच्चों के अंडरवेट का कारण भी बनती है.
मिसकैरेज 
उम्र के साथ मिसकैरेज और मृत बच्चे के जन्म का खतरा बढ़ जाता है. शोध से पता चलता है कि मिसकैरेज का खतरा अधिक उम्र में अंडों की गुणवत्ता में कमी और मेडिकल हिस्ट्री के कारण हो सकता है. इसमें हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज मुख्य रूप से शामिल है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

8 साल तक चुप रहा बच्चा, फिर सुसाइड नोट पर टीचर का नाम लिखकर आत्महत्या कर ली
Uttar PradeshNov 20, 2025

अब कीबोर्ड पर चलेंगी उंगलियां और खोजे जाएंगे सवालों के जवाब..गोंडा में डिजिटल शिक्षा की शुरुआत, प्राथमिक विद्यालय में शुरू हुई मॉडर्न कंप्यूटर लैब

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी और प्रेरणादायक पहल की गई है.…

200 doctors, staff under investigation as scrutiny tightens at Al Falah University
Top StoriesNov 20, 2025

200 डॉक्टर और कर्मचारी अल फालाह विश्वविद्यालय में जांच के दायरे में हैं जहां सख्ती बढ़ रही है

चंडीगढ़: अल फालाह विश्वविद्यालय में जांच और बढ़ गई है, जहां लगभग 200 डॉक्टर और कर्मचारी जांच एजेंसियों…

Scroll to Top