Gujarat Titans: शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस टीम की आईपीएल 2025 में शुरुआत भले ही हार के साथ हुई, लेकिन टीम जीत की पटरी पर लौट चुकी है. पंजाब किंग्स ने पहले मैच में उन्हें 11 रन से पटखनी दी थी, लेकिन इसके बाद गुजरात ने बैक टू बैक दो मैच जीत लिए हैं. पहले मुंबई इंडियंस को हराया और फिर आरसीबी को उनके घर में मात दी. इसके साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल में चार अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है. इस बीच टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है कि उनका एक घातक तेज गेंदबाज टूर्नामेंट के बीच में ही घर लौट गया है.
अचानक घर लौटा ये खूंखार पेसर
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा निजी कारणों से आईपीएल छोड़कर स्वदेश रवाना हो गए हैं. उनकी टीम गुजरात टाइटंस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. हालांकि, टाइटंस ने यह नहीं बताया कि रबाडा कब तक लौटेंगे. अभी तक उन्होंने दो ही मैच खेले हैं. गुजरात टीम ने एक बयान में कहा, ‘कगिसो रबाडा कुछ महत्वपूर्ण निजी मसले से निपटने के लिये दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं.’ रबाडा ने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक-एक विकेट लिया था. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए मैच में टीम में जगह नहीं दी गई. रबाडा की जगह अरशद खान को उतारा गया, जिन्होंने विराट कोहली का कीमती विकेट लिया.
टीम को खलेगी कमी
कगिसो रबाडा की अनुपस्थिति गुजरात टाइटंस के लिए के लिए एक बड़ा नुकसान साबित हो सकती है. आशीष नेहरा की टीम ने मेगा ऑक्शन में एक शानदार तेज गेंदबाजी विकल्प पर फोकस करते हुए उन्हें खरीदा था. जाहिर है फिलहाल टीम को उनकी सेवाएं नहीं मिलने वाली है और ऐसा कब तक रहेगा इसको लेकर भी कोई अपडेट नहीं आया है. हालांकि, आरसीबी के खिलाफ गुजरात ने दिखाया कि रबाडा के बिना भी उनकी गेंदबाजी लाइन-अप काफी मजबूत है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और अरशद खान ने शानदार गेंदबाजी की और बेंगलुरु को अपने घरेलू मैदान पर परेशान कर दिया.
रबाडा का आईपीएल करियर
2017 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले कगिसो रबाडा ने गुजरात टाइटन्स में शामिल होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिए खेला. अपने आईपीएल करियर में अब तक 82 मैचों में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 119 विकेट लिए हैं. कगिसो रबाडा के आईपीएल करियर का सबसे शानदार प्रदर्शन 2018, 2019 और 2022 सीजन में रहा, जिसमें उन्होंने क्रमशः 25, 30 और 23 विकेट चटकाए. तीन में से दो मैच जीतकर शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2025 अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. उनका अगला मुकाबला 6 अप्रैल को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

