Health

worlds smallest pacemaker can be injected with a syringe beneficial for people of all ages | दुनिया का सबसे छोटा Pacemaker,सिरिंज से किया जा सकता है इंजेक्ट, हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद



जिंदा रहने और एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए दिल का सिर्फ धड़कना ही काफी नहीं है, बल्कि सही स्पीड में धड़कना भी जरूरी है. एब्नार्मल हार्ट बीट इमरजेंसी कंडीशन के साथ जानलेवा भी साबित हो सकती है. इसे मेडिकल भाषा में अर्थेमिया भी कहते हैं. जब हार्ट बीट बहुत स्लो होती है, तब पेसमेकर का इस्तेमाल किया जाता है. इसे सर्जरी के जरिए लेफ्ट साइड के कॉलरबोन के पास लगाया जाता है, जिसमें 1-2 घंटे का समय लगता है. 
लेकिन मेडिकल साइंटिस्ट ने पेसमेकर और इसे लगाने के तरीके को और भी आसान बना दिया है. जल्दी ही आने वाले समय में पेसमेकर चावल के दाने से भी छोटे साइज में उपलब्ध होगा. हालांकि नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इसे नवजात बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया है, लेकिन इसका इस्तेमाल हर उम्र का मरीज कर सकेगा. 
इसे भी पढ़ें- 29 लाख मर्द 2040 तक हो सकते हैं इस प्राइवेट पार्ट के कैंसर का शिकार, द लैंसेट रिपोर्ट का दावा, ये लक्षण हल्के में न लें
दुनिया का सबसे छोटा पेसमेकर
दुनिया का सबसे छोटा पेसमेकर जो चावल के एक दाने से भी छोटा है, को टेंपरेरी कंडीशन के लिए बनाया गया है. नॉर्थवेस्टर्न ने यह भी बताया कि पेसमेकर शरीर के तरल पदार्थों से चार्ज होता है. वैज्ञानिकों ने बताया कि यह डिवाइस एक पहनने योग्य डिवाइस के साथ जोड़ी जाती है जो अनियमित दिल की धड़कन का पता लगाती है. जिसके बाद इसमें एक लाइट जलती है और पेसमेकर एक्टिव हो जाता है. 
नवजात शिशु के लिए किया गया डिजाइन
नॉर्थवेस्टर्न के हार्ट डिजीज स्पेशलिस्ट इगोर एफिमोवा, जिन्होंने दुनिया के सबसे छोटे पेसमेकर को बनाने में सहयोग किया बताते हैं कि लगभग 1% बच्चे जन्मजात हार्ट डिफेक्ट के साथ पैदा होते हैं. इन बच्चों को सर्जरी के बाद केवल अस्थायी पेसिंग की आवश्यकता होती है. लगभग सात दिनों में, अधिकांश रोगियों के दिल खुद ही ठीक हो जाएंगे. लेकिन वे सात दिन बिल्कुल सीरियस हो सकते हैं. ऐसे में ये छोटा पेसमेकर बहुत कारगर साबित होता है. 
इंप्लांट करना आसान
अभी पेसमेकर को लगाने के लिए सर्जरी की जाती है. लेकिन इस पेसमेकर को बॉडी के अंदर फिट करने के लिए सर्जरी की जरूरत नहीं है. इसे एक सिरिंज की मदद से इंप्लांट किया जा सकता है. इसकी एक और खासियत यह है कि जरूरत खत्म होने पर ये पेसमेकर अपने आप बॉडी में घूल जाता है.  

इसे भी पढ़ें- डायबिटीज मरीजों के लिए 3 हेल्दी स्नेक, भूख के साथ ब्लड शुगर भी रहेगा कंट्रोल
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
 



Source link

You Missed

8 साल तक चुप रहा बच्चा, फिर सुसाइड नोट पर टीचर का नाम लिखकर आत्महत्या कर ली
Uttar PradeshNov 20, 2025

अब कीबोर्ड पर चलेंगी उंगलियां और खोजे जाएंगे सवालों के जवाब..गोंडा में डिजिटल शिक्षा की शुरुआत, प्राथमिक विद्यालय में शुरू हुई मॉडर्न कंप्यूटर लैब

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी और प्रेरणादायक पहल की गई है.…

200 doctors, staff under investigation as scrutiny tightens at Al Falah University
Top StoriesNov 20, 2025

200 डॉक्टर और कर्मचारी अल फालाह विश्वविद्यालय में जांच के दायरे में हैं जहां सख्ती बढ़ रही है

चंडीगढ़: अल फालाह विश्वविद्यालय में जांच और बढ़ गई है, जहां लगभग 200 डॉक्टर और कर्मचारी जांच एजेंसियों…

Scroll to Top