Sports

पंजाब के क्यूरेटर ने इसे बनाया… लखनऊ की पिच पर बवाल, जहीर खान ने खड़ा किया बखेड़ा| Hindi News



LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 में पिच का बवाल शुरू हो चुका है. 1 अप्रैल को लखनऊ के शेर घर में ढेर हो गए. पंजाब किंग्स की टीम ने ऋषभ पंत एंड कंपनी को इकाना स्टेडियम में 8 विकेट से शिकस्त दी. जिसके बाद टीम के मेंटॉर और पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान निराश नजर आए. उन्होंने पिच क्यूरेटर को निशाना बनाते हुए हार की भड़ास निकाली है. लखनऊ की टीम इकाना स्टेडियम में 171 रन स्कोरबोर्ड पर लगाने में कामयाब हो पाई थी.
पिच क्यूरेटर पर भड़के जहीर खान
जहीर ने मैच के बाद कहा, ‘मैं इसलिये थोड़ा निराश हूं कि यह घरेलू मैच था और आईपीएल में आपने देखा है कि टीमों को घरेलू मैदानों पर खेलने का फायदा मिलता है. इस लिहाज से मुझे लगता है कि क्यूरेटर ने यह नहीं सोचा कि यह घरेलू मैच है. ऐसा लग रहा था कि पंजाब के क्यूरेटर यहां थे.’
आगे से ऐसा नहीं होगा- जहीर खान
उन्होंने आगे कहा, ‘इस पर बात करनी होगी. मेरे लिये यह नई टीम है लेकिन उम्मीद है कि आगे से किसी मैच में ऐसा नहीं होगा क्योंकि आप अपने प्रशंसकों को भी निराश कर रहे हैं. वे यहां पहला घरेलू मैच जीतते देखने की उम्मीद लेकर आये थे. यह सत्र का तीसरा मैच है और हमने अक्सर बोला है कि टीम इस सत्र में कैसी है । हम प्रक्रिया पर फोकस कर रहे हैं, नतीजों पर नहीं । हमें कुछ पहलुओं पर काम करना होगा.’
ये भी पढ़ें.. NZ vs PAK: पाकिस्तान ने उतारे 12 बल्लेबाज… फिर भी जीत कोसों दूर, बाहर बैठे प्लेयर की अचानक हुई एंट्री
इंजरी कंसर्न से हो रही दिक्कत
जहीर खान ने इंजरी कंसर्न पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं लेकिन हमारी टीम ने इस सत्र में सर्वाधिक विकेट लिये हैं. पहले दो मैचों में हमने 18 विकेट चटकाये. इस टीम ने अपनी छाप छोड़ी है. आप टीम में लीक से हटकर सोच, जुझारूपन , जीत की भूख देखना चाहते हैं और हम प्रशंसकों को यही देना चाहते हैं.’



Source link

You Missed

Uttar PradeshDec 22, 2025

अलोक सिपाही है पक्का सपाई.. विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ ने चुन-चुन कर दिया जवाब, क्या कोडीन कफ सिरप के मुद्दे पर फंस गई सपा

Last Updated:December 22, 2025, 15:21 ISTUP Assembly Session: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सोमवार को…

Scroll to Top