IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का भी हाल बेहाल हो गया है. टीम को घरेलू मैदान पर ही पंजाब किंग्स से 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद लखनऊ को पाइंट्स टेबल में भारी नुकसान देखने को मिला. वहीं, पंजाब ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते ही लंबी छलांग लगाई है. श्रेयस अय्यर एंड कंपनी ने मुंबई की भी बल्ले-बल्ले हो चुकी है.
MI से भी नीचे हुई LSG
8 विकेट से बड़ी हार के बाद लखनऊ का रन रेट बेहद खराब हो चुका है. जिसके चलते ये टीम टॉप-5 से भी बाहर हो चुकी है. मुंबई ने कोलकाता को मात देकर छठे स्थान पर कब्जा किया था, लेकिन पंत एंड कंपनी के खराब रन रेट के चलते हार्दिक की टीम को फायदा हुआ है. मुंबई ने 5वें स्थान पर कब्जा जमाया जबकि एलएसजी तीसरे से सीधे छठे नंबर पर पहुंच चुकी है. पंजाब की जीत का असर दिल्ली के स्थान पर भी पड़ा है.
दिल्ली भी हो गई पीछे
लखनऊ को मात देने के बाद पंजाब की टीम ने दिल्ली और गुजरात को पछाड़ा और दूसरे नंबर पर कब्जा जमा लिया है. आरसीबी, दिल्ली और पंजाब तीनों ने ही लगातार दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की और टॉप-3 में काबिज हैं. सबसे बेहतर रन रेट के चलते आरसीबी ने पहले स्थान पर कब्जा जमा रखा है. वहीं, पंजाब ने अपनी बड़ी जीत से दिल्ली को तीसरे नंबर पर ढकेल दिया है.
ये भी पढ़ें… कभी 14KM साइकिल से किया सफर, नीता अंबानी ने सिर पर फेरा हाथ; अब IPL में लगा रहा आग
श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी
लखनऊ के खिलाफ पंजाब की टीम का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था. मेजबान टीम को पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. लखनऊ की टीम स्कोरबोर्ड पर 171 रन लगाने में कामयाब हुई. पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद में 69 रन की पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. कप्तान अय्यर ने भी 30 गेंद में 52 रन की दमदार पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के जमाए. नेहाल वढेरा ने भी 25 गेंद में 43 रन ठोक मैच को एकतरफा बना दिया और पंजाब ने आसानी से मुकाबले को अपने नाम किया.
Himachal targets over 90% renewable energy; aims to become Green Energy State by 2026
CHANDIGARH: With the objective of making Himachal Pradesh self-reliant in the energy sector, the state government has set…

