Lucknow Super Giants vs Punjab Kings IPL 2025: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में हरा दिया है. लखनऊ में मंगलवार (1 अप्रैल) को खेले गए मैच में उसने 8 विकेट से जीत हासिल की. यह सीजन में पंजाब की लगातार दूसरी जीत है. उसने इससे पहले गुजरात टाइटंस को अहमदाबाद में हराया था. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स को टूर्नामेंट में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. उसे पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने परास्त किया था. इसके बाद लखनऊ ने वापसी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीम को तो हराया, लेकिन अब पंजाब के आगे घुटने टेक दिए.
प्रभसिमरन और अय्यर की तूफानी पारी
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उनकी टीम ने लखनऊ को 20 ओवरों में 7 विकेट पर 171 रन के स्कोर पर रोक दिया. इसके पंजाब ने 16.2 ओवरों में 2 विकेट पर 177 रन बनाकर मैच को जीत लिया. उसके लिए कप्तान अय्यर ने 30 गेंद पर नाबाद 52 और नेहल वढेरा ने 25 गेंद पर नाबाद 43 रन बनाए. ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद पर 69 रन बनाकर मैच को पंजाब की तरफ पहले ही मोड़ दिया था. प्रियांश आर्य 8 रन ही बना सके. दिग्वेश राठी ने लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
Himachal targets over 90% renewable energy; aims to become Green Energy State by 2026
CHANDIGARH: With the objective of making Himachal Pradesh self-reliant in the energy sector, the state government has set…

