ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिताबी जंग लड़ने उतरेगी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. कॉन्ट्रैक्ट में उस खिलाड़ी को भी शामिल किया गया जिसके बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठाए गए थे. हालांकि, बाद में उन्हें हरी झंडी दे दी थी, लेकिन अब उनके करियर में बड़ा मोड़ आया है. हम बात कर रहे हैं मैट कुहनेमन की जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था.
गेंदबाजी एक्शन पर हुई थी शिकायत
कुहनेमन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी गेंदबाजी से सभी को हिलाकर रख दिया था. उन्होंने महज 2 मैच में 16 विकेट अपने नाम किए थे. एक मैच में उनके नाम 9 जबकि दूसरी मैच में 7 विकेट उनके नाम थे. प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने के बाद उनके बॉलिंग एक्शन के खिलाफ आईसीसी से शिकायत की गई थी. लेकिन बाद में उन्हें ग्रीन सिग्नल दिया गया और अब क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने 2025-26 के अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल किया है.
अभी तक खेले 5 टेस्ट
कुहनेमन ने अभी तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 25 विकेट अपने नाम किए हैं. इसमें उन्होंने दो बार पंजा भी खोला है. आस्ट्रेलियाई चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा कि कुहनेमन ने श्रीलंका में शानदार प्रदर्शन किया और आगे भी वह इसे बरकरार रख सकते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की थी. उस दौरान 3 मैच में इस गेंदबाज ने 9 विकेट अपने नाम किए थे.
ये भी पढे़ं… IPL 2025: मुंबई की एक जीत से गड़बड़ाया पाइंट टेबल का गणित, 4 टीमों का बंटाधार, चल रही RCB की बादशाहत
आस्ट्रेलिया के अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट
पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मौरिस, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, एडम जम्पा.
Protestors torch Assam tribal council chief’s ancestral residence
Later, they proceeded to Donkamokam, a constituency of Ronghang located about 26 km away, to stage a demonstration.…

