Health

early symptoms of heart condition in women know before its too late | कंधे के पास दर्द को इग्नोर ना करें महिलाएं, हार्ट का सिग्नल भी हो सकता है



Heart Conditions in Women: महिलाओं में हार्ट की बीमारियों का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. महिलाओं में ऐसा ज्यादा देखा गया है कि वे हार्ट की बीमारियों के शुरुआती लक्षणों को इग्नोर कर देती हैं, जिसके कारण इलाज में देरी हो सकती है. महिलाओं में दिखने वाले ये लक्षण, हमेशा ऐसी बीमारियों के समझे जाते हैं, जो कम गंभीर होती है. इसलिए महिलाओं में हार्ट की बीमारियों के लक्षणों को पहचानना जरूरी है, ताकि समय रहते लोगों को बचाया जा सके.
थका हुआ महसूस करनाअगर अच्छे से आराम करने के बाद भी आपको हर वक्त थकावट महसूस होती है, तो यह हार्ट की किसी समस्या के कारण हो सकता है. वहीं अगर रोजमर्रा के कामों से आप जल्दी थक जाती हैं और शरीर में एनर्जी की कमी महसूस होती है. तो ऐसे लक्षणों को आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 
सांस लेने में परेशानीहार्ट की समस्या होने पर सांस लेने में भी परेशानी होने लगती है. ऐसी स्थिति में हल्का काम करने या आराम करने के दौरान व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. यह हार्ट की बीमारी की तरफ इशारा करता है. सांस लेने में हो रही ऐसे परेशानियों को महिलाएं अक्सर चिंता और रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम्स का कारण समझ लेती हैं. सीने में दबाव या असहजताहार्ट की समस्या होने पर महिलाओं को सीने में दबाव या असहजता महसूस होती है. ऐसी स्थिति में महिलाओं को ज्यादातर सीने में कसाव, दबाव या असहजता महसूस हो सकती है. यह असहजता लगातार नहीं होती, बल्कि धीरे-धीरे महसूस होती है.
गले, जबड़े, पीठ या कंधों में दर्दआपको बता दें, दिल में समस्या होने पर हमेशा सीने में ही दर्द नहीं होता. महिलाओं में हार्ट में दिक्कत होने पर गले, जबड़े, पीठ या कंधों में भी दर्द हो सकता है. लेकिन इसे महिलाएं मसल्स स्ट्रेन समझ लेती हैं. 
उल्टी, गैस या पेट में समस्या कई महिलाओं में हार्ट की समस्याओं के लक्षण डाइजेशन से जुड़ी समस्याओं के रूप में दिखते हैं. अगर आप पेट में भारीपन, हार्टबर्न, उल्टी या गैस जैसी समस्याओं से घिरे रहती हैं, तो यह हार्ट की किसी गंभीर समस्या का कारण हो सकता है.  Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

Despite poverty gains, 206 million Indian children lack access to education, health or nutrition: UNICEF
Top StoriesNov 20, 2025

यूएनआईसीएफ के अनुसार, भारत में गरीबी में सुधार के बावजूद, 206 मिलियन भारतीय बच्चे शिक्षा, स्वास्थ्य या पोषण की सुविधा से वंचित हैं।

नई दिल्ली: भारत ने गरीबी के कम होने के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्रगति की है, लेकिन…

मऊ की टिकिया: स्वाद ऐसा कि रुकना मुश्किल, जानें खासियत और लोकेशन
Uttar PradeshNov 20, 2025

सर्दियों में बढ़ता हुआ स्ट्रोक का खतरा: नियमित एक्सरसाइज से स्ट्रोक का खतरा कम हो सकता है

सर्दियों की दस्तक के साथ बढ़ता है हार्ट पेशेंट्स में स्ट्रोक का खतरा सर्दियों की दस्तक के साथ…

Scroll to Top