IPL 2025, MI vs KKR: IPL 2025 में आज मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा. मुंबई इंडियंस (MI) मौजूदा IPL 2025 सीजन में अपने शुरुआती दो मैच हार चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में शून्य अंक के साथ सबसे नीचे है. मुंबई इंडियंस (MI) के पास अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ जीत के साथ अंकों का खाता खोलने का अच्छा मौका है.
मुंबई और कोलकाता के बीच महामुकाबला
मुंबई इंडियंस (MI) को अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ दो मैचों में हार झेलनी पड़ी है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ IPL 2025 का पहला मैच गंवाने के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) पर अपनी बड़ी जीत की लय को जारी रखना चाहेगी. मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार ओपनर रोहित शर्मा बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जबकि आक्रामक बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन अपने पहले आईपीएल टूर्नामेंट में भारतीय पिचों पर अभी तक लय हासिल नहीं कर पाए हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ अभी तक कुल 34 आईपीएल मैच खेले हैं. 34 आईपीएल मैचों में से मुंबई इंडियंस (MI) ने 23 मुकाबले जीते है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 11 मौकों पर बाजी मारी है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पिछले पांच IPL मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 4-1 के रिकॉर्ड के साथ दबदबा बनाया है. मुंबई इंडियंस (MI) को अभी आईपीएल 2025 में अपना खाता खोलना बाकी है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला जीता था.
मुंबई इंडियंस सही कॉम्बिनेशन की तलाश में
टीम में लगातार बदलाव के कारण मुंबई इंडियंस सही कॉम्बिनेशन की तलाश में है, लेकिन मौजूदा टीम में एक विशेषज्ञ फिनिशर की कमी है जो काम टीम के लिए पिछले कुछ समय में टिम डेविड ने किया था. सूर्यकुमार यादव गुजरात टाइटंस के खिलाफ 48 रन बनाकर फॉर्म में लौटते दिख रहे थे लेकिन यह पारी वैसी नहीं थी, जिसके लिए भारतीय टी20 कप्तान को पहचाना जाता है. तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी में मुंबई की सबसे बड़ी उम्मीद हैं और इन दो टी20 विशेषज्ञों की इस आईपीएल में शानदार शुरुआत मुंबई की टीम के लिए समारात्मक चीजों में से एक है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास बड़ी ताकत
अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास बड़ी ताकत है, लेकिन क्विंटन डि कॉक के सलामी जोड़ीदार के रूप में सुनील नरेन की अनुपस्थिति में मोईन अली सलामी बल्लेबाज के रूप में अजीब लग रहे थे. टीम के बल्लेबाजी क्रम में रहाणे, वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी शामिल हैं. रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल की मौजूदगी में केकेआर के पास डेथ ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं, जबकि टीम की गेंदबाजी भी उतनी ही आकर्षक है.
Meet the Late ‘Black Phone’ Actor’s Spouse – Hollywood Life
Image Credit: Getty Images James Ransone is survived by his wife, Jamie McPhee, and their children. The late…

