West Indies Cricket: वेस्टइंडीज क्रिकेट में अचानक बड़ा भूचाल आ गया है. टेस्ट से लेकर टी20 टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. वेस्टइंडीज के आगामी घरेलू सीजन से पहले क्रैग ब्रैथवेट ने टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, रोवमैन पॉवेल को टी20 में कप्तानी से हटा दिया गया है. उनके स्थान पर वनडे कप्तान शाई होप को ही ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. हालांकि, टेस्ट में नए कप्तान के नाम का ऐलान अभी नहीं हुआ है.
ब्रैथवेट की उपलब्धियां
ब्रैथवेट ने 2017 से 2025 तक 39 टेस्ट में वेस्टइंडीज की कप्तानी की है. इसमें दस मैच जीते और 22 मैच हारे. उन्होंने 2021 में ही आधिकारिक कप्तान के रूप में पदभार संभाला. उनके कार्यकाल में वेस्टइंडीज को जनवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में टेस्ट जीत मिली. इसके बाद 2025 में पाकिस्तान में सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही. उन्होंने टीम को अपनी कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में घरेलू सीरीज में 1-0 से जीत दिलाई थी.
ये भी पढ़ें: कौन हैं अश्विन कुमार? IPL में पहली ही बॉल पर ही किया अजिंक्य रहाणे का शिकार, आंद्रे रसेल के उड़ाए होश
क्रिकेट वेस्टइंडीज का बयान
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि वे आने वाले हफ्तों में एक नए टेस्ट कप्तान का नाम घोषित करेंगे. बोर्ड ने एक बयान में कहा, ”क्रैग ब्रैथवेट ने आधिकारिक तौर पर टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पहली बार इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के सफल दौरे से पहले इस बात के संकेत दे दिए थे. वह टीम को बदलाव के दौर से गुजरने का पूरा मौका देना चाहते थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले अपना इस्तीफा सौंप दिया है, जिससे नए कप्तान को खुद को स्थापित करने का समय मिल सके.”
ये भी पढ़ें: अश्विनी कुमार ने पहले ही IPL मैच में रचा इतिहास, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार भी नहीं कर पाए थे ऐसा
सैमी की सलाह पर होप की नियुक्ति
क्रिकेट वेस्टइंडीज के क्रिकेट निदेशक माइल्स बासकोम्बे ने कहा कि शाई होप को टी20 कप्तान नियुक्त करने का निर्णय मुख्य कोच डैरेन सैमी की सलाह मिलने के बाद लिया गया है. पॉवेल ने पेशेवर रवैया दिखाते हुए इस फैसले को स्वीकार किया. पॉवेल मई 2023 से वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान थे. उन्होंने भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में जीत दिलाई थी.
Meet the Late ‘Black Phone’ Actor’s Spouse – Hollywood Life
Image Credit: Getty Images James Ransone is survived by his wife, Jamie McPhee, and their children. The late…

