Health

Depression medicine can make you heart patient if you are taking dose keep this thing in mind | डिप्रेशन की दवा से असमय आ सकती है मौत, 30 से 50 साल के लोगों को ज्यादा खतरा, रखें इस बात का ध्यान



डिप्रेशन आज के समय में तेजी से उभरती हुई हेल्थ प्रॉब्लम है, जिससे कई सारे लोग पीड़ित हैं. यह एक मेंटल कंडीशन है, जिसमें कई बार लोग सुसाइड करने के प्वाइंट तक पहुंच जाते हैं. ऐसे में डिप्रेशन की गंभीरता को देखते हुए हेल्थ एक्सपर्ट इसके लिए दवा देते हैं. 
लेकिन हाल ही में हुए एक अध्ययन में यह सामने आया है कि जो लोग एंटीडिप्रेसेंट दवाओं का लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट का खतरा अधिक हो सकता है. अध्ययन के मुताबिक, 1 से 5 साल तक इन दवाओं का सेवन करने वालों में यह खतरा 56 प्रतिशत अधिक होता है, जबकि 6 साल या उससे अधिक समय तक दवा लेने वालों के लिए यह जोखिम 2.2 गुना बढ़ जाता है. 
इसे भी पढ़ें- भारत की 76% आबादी को विटामिन डी की कमी, लक्षणों के गंभीर होने से पहले सिर्फ 10 मिनट रोज करें ये काम
 
अचानक हार्ट बीट रुकने के कारण
अचानक हार्ट बीट रुकने का मतलब है, किसी व्यक्ति की असमय मौत जो दिल से संबंधित समस्या के कारण होती है. इस स्थिति में लक्षण दिखने के एक घंटे के अंदर व्यक्ति की मौत हो सकती है. शोधकर्ताओं के अनुसार, एंटीडिप्रेसेंट दवाओं का लंबे समय तक सेवन हार्ट के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जिनकी उम्र 30 से 59 साल के बीच हो.
43 लाख लोगों पर हुई स्टडी
यह स्टडी डेनमार्क के 43 लाख लोगों पर किया गया था. इसमें पाया गया कि 30 से 39 साल की उम्र के लोग, जिन्होंने 1 से 5 साल तक एंटीडिप्रेसेंट दवाएं लीं, उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट का खतरा दवा न लेने वालों की तुलना में तीन गुना अधिक था. वहीं, 6 साल या उससे अधिक समय तक दवा लेने वालों में यह खतरा पांच गुना तक बढ़ जाता है.
क्या है कारण?
डॉ. जैस्मिन मुज्कानोविक, जो कोपेनहेगन के रिग हॉस्पिटल हार्ट केंद्र से हैं, ने बताया कि एंटीडिप्रेसेंट दवाओं का सेवन जितने लंबे समय तक किया जाएगा, उतना ही कार्डियक अरेस्ट का खतरा बढ़ेगा. यह खतरा व्यक्ति की दवा लेने की अवधि के साथ बढ़ता है. शोधकर्ताओं के अनुसार, 39 साल से कम उम्र के व्यक्तियों में यह समस्या दिल की मांसपेशियों के मोटे होने के कारण हो सकती है, जबकि बुजुर्गों में यह हार्ट को रक्त पहुंचाने वाली नसों के संकुचन के कारण होता है.
-एजेंसी- 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 



Source link

You Missed

सीएम नीतीश के शपथ समारोह में मोदी के जबरा फैन का जलवा, सेल्फ़ी लेने उमड़ी भीड़
Uttar PradeshNov 20, 2025

गोरखपुर विश्वविद्यालय की बड़ी शोध, वैज्ञानिकों की पड़ताल लिवर कैंसर के मूल कारण तक पहुंची, नए इलाज की उम्मीद बढ़ गई।

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग की एक महत्वपूर्ण रिसर्च अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान दर्ज…

NC, PDP term SIA raid at Kashmir Times' Jammu office 'pressure tactic'
Top StoriesNov 20, 2025

एनसी और पीडीपी ने जम्मू में कश्मीर टाइम्स के कार्यालय पर एसआईए की कार्रवाई को ‘दबाव की रणनीति’ करार दिया है।

जम्मू: राष्ट्रीय कांग्रेस और लोकतांत्रिक गठबंधन ने जम्मू और कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी के कश्मीर टाइम्स…

Scroll to Top