General Knowledge Trending Quiz : आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.
सवाल 1 – किस विटामिन की कमी शरीर में ‘लकवा’ की बामारी हो सकती है?जवाब 1 – क्लीवलैंड क्लिनिक (my.clevelandclinic.org) की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट की मानें तो, अगर हमारे शरीर में विटामिन बी12 की कमी हो जाए, तो इससे तंत्रिका तंत्र और दिमाग में बुरा प्रभाव पड़ता है. जो लकवा जैसे रोगों को जन्म दे सकता है.
सवाल 2 – वो कौन सी आदते हैं, जो चेहरे को बूढ़ा बनाती हैं?जवाब 2 – क्लीवलैंड क्लिनिक (clevelandclinic.org) की एक रिपोर्ट की मानें तो, शराब, कम नींद और तनाव की वजह से चेहरा बूढ़ा होने लगता है.
सवाल 3 – किस विटामिन की कमी से होंठ फटने लगते हैं?जवाब 3 – दरअसल, शरीर में फोलेट (विटामिन B9), राइबोफ्लेविन (विटामिन B2), विटामिन B6 और B12 की कमी से होंठ रूखे और फटने लगते हैं.
सवाल 4 – किस विटामिन की कमी से नसें खराब होने लगती हैं?जवाब 4 – माउंट सिनाई (mountsinai.org) लंबे समय तक विटामिन B12 की कमी से नसों को नुकसान पहुंच सकता है. यदि लक्षण शुरू होने के बाद जल्द ही इलाज नहीं किया जाता, तो यह क्षति स्थायी हो सकती है. अगर नसों को हुआ नुकसान गंभीर या लंबे समय तक बना रहता है, तो कुछ हद तक यह स्थायी भी हो सकता है. विटामिन B12 की कमी से होने वाला एनीमिया आमतौर पर उपचार का अच्छा असर दिखाता है. जब इस कमी के मूल कारण का इलाज किया जाता है, तो स्थिति में सुधार होने की संभावना होती है.
सवाल 5 – किन लोगों को चुकंदर कभी नहीं खाना चाहिए?जवाब 5 – मेडिकल न्यूज टुडे (medicalnewstoday.com) की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि , चुकंदर में ऑक्सालेट की मात्रा ज्यादा होती है, ऐसे में जिन्हें किडनी में पथरी की समस्या है, उन्हें इसे खाने से बचना चाहिए. क्यों कि एैसा करने से पथकी परेशानी और ज्यादा बढ़ सकती है.
इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
(https://www.medicalnewstoday.com/articles/324898#summary)
Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. ज़ी न्यूज़ इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता.
NC, PDP term SIA raid at Kashmir Times’ Jammu office ‘pressure tactic’
JAMMU: The National Conference and the Peoples Democratic Party reacted strongly to the State Investigation Agency’s raid at…

