Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings: चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. रविवार (30 मार्च) को गुवाहाटी में खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. यह टूर्नामेंट में उसकी लगातार दूसरी हार है. उसे पिछले मैच में अपने होमग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. सीएसके को इकलौती जीत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली है.
धोनी-जडेजा नहीं दिला पाए जीत
मैच में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी. उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन बनाने थे. महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा क्रीज पर थे, लेकिन चेन्नई को सफलता नहीं मिली. धोनी 11 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा 22 गेंद पर 32 और जेमी ओवर्टन 4 गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें: KKR ने निकाला तो राजस्थान में चमका, CSK पर कहर बनकर टूटा, 21 में फिफ्टी और स्पेशल सेलिब्रेशन
2023 जैसा वाकया
चेन्नई की टीम 2023 में इसी तरह की परिस्थितियों में फंसी थी. तब राजस्थान के खिलाफ आखिरी ओवर में 21 रन की आवश्यकता थी. संदीप शर्मा ने तब गेंदबाजी की थी और राजस्थान को 3 रन से जीत मिली थी. उस दौरान भी धोनी-जडेजा क्रीज पर थे. ठीक उसी तरह इस बार भी हुआ. चेन्नई को आखिरी ओवर में 20 रन बनाने थे और टीम 6 रन से मैच हार गई.
ये भी पढ़ें: RR vs CSK IPL 2025: धोनी-जडेजा भी नहीं दिला पाए चेन्नई को जीत, राजस्थान ने रोमांचक मैच में मारी बाजी
सुरेश रैना के बिना हालत खराब
यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि चेन्नई की टीम 2018 सीजन के बाद एक बार भी 180 रन से ज्यादा का टारगेट चेज नहीं कर पाई है. उस समय सुरेश रैना टीम में थे. चेन्नई की टीम रैना के रहते हुए 180+ रन का टारगेट 9 बार चेज कर चुकी है. उनके बिना यह रिकॉर्ड ठीक उल्टा हो जाता है. रैना के बिना सीएसके एक बार भी 180 रन से ज्यादा का टारगेट चेज नहीं कर पाई है.
Amid intensifying political unrest, Bangladesh suspends visa for Indians
Hadi, 32, was the founder of Inqilab Moncho, a platform that emerged from last year’s mass protests against…

